विषय : डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष-2024, अपूर्ण परीक्षा आवेदन एवं अंकानुसंधान के उपरान्त आगामी सेमेस्टर परीक्षा हेतु अर्ह प्रशिक्षुओं के परीक्षा आवेदन पूरित कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय, उपर्युक्त विषयक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्र संख्या: डी.एल.एड. परीक्षा/5215-17/ 2023-24, दिनांक 04 दिसम्बर 2023 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर, प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के परीक्षा आवेदन दिनांक 07.12.2023 से 14.12.2023 तक पूरित/स्वीकृत किये जाने हेतु दिशा-निर्देश एवं समय-सारणी निर्गत करते हुए कार्यवाही पूर्ण करायी गयी हैनिदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा अनुमोदित परीक्षा कार्यकम के अनुसार उक्त परीक्षाएं दिनांक 08.01.2024 से 13.01.2024 तक सम्पादित करायी जानी है।
अवगत कराना है कि कतिपय डायट एवं निजी संस्थानों द्वारा परीक्षा आवेदन शुल्क के भुगतान में आ रही कठिनाईयों के दृष्टिगत परीक्षा आवेदन की तिथि वृद्धि किये जाने का अनुरोध अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से किया गया है। साथ ही डी०एल०एड० प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा वर्ष-2023 का अंकानुसंधान कराते हुए परीक्षाफल दिनांक 25.12.2023 को घोषित किया जा चुका है। जिसके उपरान्त आगामी सेमेस्टर की परीक्षा हेतु अर्ह प्रशिक्षुओं के भी परीक्षा आवेदन पूरित कराये जाने है।
उक्त के दृष्टिगत डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2024 के अपूर्ण परीक्षा आवेदन एवं अंकानुसंधान के उपरान्त आगामी सेमेस्टर परीक्षा हेतु अर्ह प्रशिक्षुओं के परीक्षा आवेदन पूरित कराये जाने हेतु निम्नवत् तिथियों निर्धारित की गयी है-
यहाँ भी देखे –
UP DELED 2nd Semester प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास Hand Writing Notes, Deled 2nd Semester Notes
UP DELED 2nd Semester Science Hand Writing Notes, Deled 2nd Semester Notes
UP DELED 2nd Semester English Hand Writing Notes, Deled 2nd Semester Notes
परीक्षा का नाम | UP DELED/BTC |
सेमेस्टर | 2ND, 4TH |
परीक्षा माह | JANUARY |
आधिकारिक वैबसाइट | https://btcexam.in/https://updeledinfo.in/ |