CTET Paper Leak 2024: सीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए लगातार बुरी खबरें आ रहीहैं और अब इस परीक्षा (CTET EXAM 2024) को लेकर उम्मीदवारों को कई बातों का डर सता रहा है. अगर आपने इस परीक्षा मेंहिस्सा लिया था और आप CTET परीक्षा 2024 के उम्मीदवार हैं तो आइए आपको बताते हैं कि इस परीक्षा को लेकर ताजा अपडेटक्या है।
CTET Paper Leak 2024: सीटीईटी की पहली शिफ्ट की परीक्षा में हुई नक़ल(Cheating took place in the first shift exam of CTET)
CTET Paper Leak 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (CTET EXAM 2024) को रद्द करने को लेकर सामने आ रही जानकारी में बताया जा रहा है कि पहली पाली में आयोजित परीक्षा में नकल हुई है. कई अभ्यर्थी नकल करते हुए पकड़े गए हैं, जिसके चलते अब परीक्षा रद्द की जा रही है. यही कारण है कि अब केंद्रीय शिक्षक पात्रतापरीक्षा 2024 रद्द (CTET EXAM CANCELED 2024) होने की खबर सामने आई है। आज 27 जनवरी के ताजा अपडेट मेंअभी तक हमें किसी भी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. हम सीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए सीबीएसई कीआधिकारिक वेबसाइट सहित लगभग हर पोर्टल पर लगातार नजर रख रहे हैं। यदि कोई अपडेट होगा तो हम आपको सूचित करेंगे।सूचना देंगे।
सीटीईटी में नक़ल की पुष्टि नहीं हो पायी(Cheating could not be confirmed in CTET)
CTET Paper Leak 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रतापरीक्षा 2024 रद्द (CTET EXAM CANCELED 2024) होने की खबर के संबंध में फिलहाल नकल की पुष्टि की कोई खबर नहींहै. आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (CTET EXAM CANCELED 2024) रद्द होने की खबर आने केबाद अभ्यर्थी काफी परेशान हो गए थे. लेकिन जब खबर की पड़ताल की गई तो पता चला कि अभी तक नकल की कोई सूचना नहीं है।

सीटीईटी की नयी परीक्षा तिथि(CTET new exam date)
CTET Paper Leak 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 पेपर लीक को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है और आपको बता देंकि CTET परीक्षा पूरे भारत में आयोजित की जाती है, इसलिए इस परीक्षा को दोबारा कराना बिल्कुल शून्य है, यानी परीक्षा रद्द नहींकी गई है। न ही किसी नई परीक्षा तिथि की घोषणा की गई है. संभव है कि सीबीएसई इस पर कोई बड़ा फैसला ले और जांच करदोषियों को कड़ी सजा दे, लेकिन इसके लिए सीबीएसई को नए कदम उठाकर इसकी जांच करनी होगी।
CTET 21 January Answer Key Download(State 21 January Answer Key Download)
प्रथम पाली, दूसरी पाली | ![]() |
Official Website | ![]() |