UP Deled Result 2024: डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे देखे रिजल्ट

Deled News Team
5 Min Read
UP Deled Result 2024

UP Deled Result 2024: नमस्कार दोस्तों जैसा को आप सभी को पता है कि डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा जनवरी 2024 में 8 से 13 जनवरी के बीच संपादित कराई गई है और साथ में उनकी कॉपियों को जाँचने का आदेश में जारी किया जा चुका है तो आप सभी अभ्यर्थी डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे है तो आज मैं आप सभी को बताने वाला हूँ की आप सभी अपना डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा परिणाम कैसे और कब देख पायेंगे –

UP Deled Result 2024: डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा परिणाम(D.El.Ed 2nd and 4th semester exam result)

UP Deled Result 2024: जैसा कि आप सभी को पता है कि डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा की कॉपी जाँची जाने का आदेश दिया जा चुका है पीएनपी की तरफ़ से और ये परीक्षा कॉपी जाँचने का कार्य फ़रवरी 2024 तक चलेगा और उसके बाद आप सभी का परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा साथ में आपको ये भी बड़ा दें कि जैसे ही आपका डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी किया जाता है तुरत आप सभी को इसी पोस्ट के नीचे लिंक दिया गया है जिसपे क्लिक करके आप सभी अपना रिजल्ट देख पायेंगे तो आप सभी जाके नीचे लिंक पे क्लिक करके डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम देख सकते है।और रिजल्ट की बात करें तो आपकी परीक्षा परिणाम होली से पहले नहीं आ सकता यानी मार्च के आख़िरी या फिर अप्रैल में आने की संभावना है।

डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा परिणाम देखने के लिए क्या क्या लगेगा(What will it take to check D.El.Ed 2nd and 4th semester exam results?)

UP Deled Result 2024: डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा देखने के लिए आप सभी को निम्न बातों का ध्यान देना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है सबसे पहले तो आप सभी अपने बैच के हिसाब से सामने लिंक पे क्लिक करेंगे उसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करेंगे उसके बाद आप सभी का रिजल्ट आपके सामने होगा और आपको बता दें कि किसी किसी बैच में जन्म तिथि नहीं माँगता है सिर्फ़ रोल नंबर डाल के आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

UP Deled Result 2024
UP Deled Result 2024

डीएलएड प्रत्यावेदन परीक्षा कब(When is the D.El.Ed application exam?)

UP Deled Result 2024: जैसा कि आप सभी को पता है की प्रत्यावेदन वाले छात्रों का केस चला था हाई कोर्ट में और उसका फ़ैसला भी पिछले साल आ चुका है और कोर्ट ने आदेश दिया था कि प्रत्यावेदन वाले छात्रों की परीक्षा हो लेकिन उसके बाद भी पीएनपी के द्वारा परीक्षा नहीं कराई गई है। और आपको बता दें कि परीक्षा प्रत्यावेदन वाले अभ्यर्थियों की अवश्य कराई जाएगी और अगर परीक्षा की बात करें तो आपकी परीक्षा इस साल मई तक कराई जा सकती है।

डीएलएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा कब तक(When will D.El.Ed 1st and 3rd semester exam be held?)

UP Deled Result 2024: डीएलएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा की अगर बात करें तो आपकी परीक्षा मई माह में कराई जाएगी जैसा कि आप सभी को पता है कि डीएलएड की परीक्षा साल में 2 बार पीएनपी करवाती है एक बार दिसंबर माह में और एक बार मई के आस पास कराई जाती है। तो इस बार भी डीएलएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा आपकी मई माह में संभावित है तो आप सभी अपनी तैयारी करते रहे जिससे आप सभी को कोई परिशानी न हो और आप सभी अच्छे अंकों से पास हों।

 

सेमेस्टर/बैच रिज़ल्ट लिंक
द्वितीय सेमेस्टर
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2021 बैच)
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2018,2013,2015 बैच)
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2022 बैच)
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2019,2017 बैच)
चतुर्थ सेमेस्टर
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2021 बैच)
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2018,2013,2015 बैच)
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2019 बैच)
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2017 बैच)

डीएलएड 2nd, 4th  सेमेस्टर की आधिकारिक वैबसाइट

Official Website https://btcexam.in/

https://updeledinfo.in/

Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
1 Comment