UPSSSC Recruitment 2024: यूपी पीईटी का रिजल्ट आने आय बाद आ गई भर्ती, पीईटी 2023 वाले ही कर सकते है आवेदन

Deled News Team
13 Min Read
UPSSSC Recruitment 2024

UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक) के 1002 पदों परआवेदन आमंत्रित किये हैं. इसके लिए आवेदन 12 फरवरी से 3 मार्च तक लिए जाएंगे। इसमें 11 मार्च तक संशोधन किया जा सकताहै। आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने गुरुवार को इसके लिए विज्ञप्ति जारी की। आवेदन आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर ऑनलाइन लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि तक संबंधित अनिवार्य एवं शैक्षणिक योग्यताप्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों को ही पात्र माना जाएगा। केवल वे उम्मीदवार जो पीईटी 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे इसके लिएआवेदन करने के पात्र होंगे।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2024, भेषजिक (आयुर्वेदिक) मुख्य परीक्षा(प्रा000-2023)/01 के अंतर्गत आयुर्वेद निदेशालय, उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन भेषजिक (आयुर्वेदिक) के कुल रिक्त 1002 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

भेषजिक (आयुर्वेदिक) मुख्य परीक्षा (प्रा000-2023)/01 हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हतापरीक्षा-2023 (Preliminary Eligibility Test-PET-2023) के स्कोर के आधार पर की जाएगी, अतः इस परीक्षा में प्रतिभागहेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा– 2023 (Preliminary Eligibility Test- PET-2023) में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ) जारी किया गया है। प्रारम्भिकअर्हता परीक्षा-2023 में वास्तविक (Absolute) स्कोर अथवा नार्मलाइज़्ड स्कोर में शून्य या उससे कम / नकारात्मक अंक प्राप्तकरने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा

परन्तु यह कि जब तक आयोग स्तर से जांच के अधीन (Under Investigation-UI) औपबन्धिक (Provisional) श्रेणियों केअभ्यर्थियों के प्रकरणों में अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता तब तक इन श्रेणियों के अभ्यर्थियों को भी आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली विभिन्न मुख्य परीक्षाओं में आवेदन की औपबन्धिक रूप से अनुमति इस प्रतिबन्ध के साथ प्रदान की जाती है कि ऐसे अभ्यर्थियोंकी मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्टिंग चयन संबन्धी अग्रेतर कार्यवाही आयोग द्वारा की जा रही जांच के परिणाम / निर्णय के अधीनहोगी।

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन की तिथियाँ

  • विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि– 01-02-2024
  • ऑनलाइन आवेदन / शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि– 12-02-2024
  • ऑनलाइन आवेदन / शुल्क जमा / आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि– 03-03-2024
  • शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि– 11-03-2024
UPSSSC Recruitment 2024
UPSSSC Recruitment 2024

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

UPSSSC Recruitment 2024: अभ्यर्थियों से आवेदन के स्तर पर ऑनलाइन आवेदन हेतु मात्र ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क हीलिया जाएगा जिसका श्रेणीवार विवरण नीचे दी गयी तालिका में अंकित है। मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किये जाने की दशा मेंशार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा, जिसका भुगतान मुख्य परीक्षा हेतु प्रवेश पत्रडाउनलोड करने से पूर्व किया जाना होगा।

श्रेणी

शुल्क

Gen, OBC, SC,ST

25₹

UPSSSC Recruitment 2024: अर्हतायें

UPSSSC Recruitment 2024: अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) उत्तर प्रदेश आयुष विभाग आयुर्वेदिक भेषजिक सेवा नियमावली, 2023 यथासंशोधित (प्रथम संशोधन-2023) के भाग-4 के नियम-8 के अनुसार सेवा में भेषजिक (आयुर्वेदिक) के पद पर सीधीभर्ती के लिए किसी अभ्यर्थी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की विज्ञान (जीव विज्ञान या गणित वर्ग) के साथ इण्टरमीडिएटपरीक्षा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण की हो और अभ्यर्थी आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बीचिकित्सा पद्धति बोर्ड, उत्तर प्रदेश से रजिस्ट्रीकृत किसी मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद भेषजिक में डिप्लोमा अवश्य धारित करताहो और आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड, उत्तर प्रदेश में अवश्य रजिस्ट्रीकृत हो।

अधिमानी अर्हताउत्तर प्रदेश आयुष विभाग आयुर्वेदिक भेषजिक सेवा नियमावली, 2023 यथासंशोधित (प्रथम संशोधन-2023) के भाग-4 के नियम-9 के अनुसार अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को अधिमानी दिया जाएगाजिसने

1-प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 02 वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या

2- राष्ट्रीय कैडेट कोर काबीप्रमाणपत्र प्राप्त किया हो।

UPSSSC Recruitment 2024: आयु

UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश आयुष विभाग आयुर्वेदिक भेषजिक सेवा नियमावली, 2023 यथासंशोधित (प्रथमसंशोधन– 2023) के भाग-4 के नियम-10 के अनुसार भेषजिक (आयुर्वेदिक) के पद पर सीधी भर्ती के लिए यह आवश्यक है किअभ्यर्थी ने उस कैलेण्डर वर्ष, जिसमें आयोग द्वारा सीधी भर्ती के लिए रिक्तियां विज्ञापित की जायेंकी पहली जुलाई को अठ्ठारह वर्षकी आयु प्राप्त कर ली हो और चालीस वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त की होः

परन्तु यह कि अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और ऐसी अन्य श्रेणियों के, जो सरकार द्वारा समयसमय पर अधिसूचितकी जाय, अभ्यर्थियों के मामले में ऊपरी आयु सीमा उतने वर्ष अधिक होगी जितनी विनिर्दिष्ट की जाय

UPSSSC Recruitment 2024: चयन का आधार

UPSSSC Recruitment 2024: प्रश्नगत पदों पर चयन उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-3 की अधिसूचना संख्या– 32/2015/857/47-का-2015-13/19/2015, दिनांक 11-05-2015 द्वारा प्रख्यापित उत्तर प्रदेश समूह के पदों के लिएसीधी भर्ती (रीति एवं प्रकिया) नियमावली 2015, उत्तर प्रदेश शासन, कार्मिक अनुभाग-2 की अधिसूचनासंख्या-4/2017/1/1/2017-का-2, दिनांक 31 अगस्त, 2017 द्वारा प्रख्यापित उत्तर प्रदेश अवर स्तरीय पदों पर सीधी भर्ती(साक्षात्कार का बन्द किया जाना) नियमावली, 2017 एवं उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-3 के शासनादेश संख्या-1103/47-का-3-2020-13/17/2020, दिनांक 20-11-2020 द्वारा अपनायी गयी नवीन आवेदन प्रक्रिया एवं द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली केअनुसार (जिसके अंतर्गत मुख्य परीक्षा के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है जो आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 मेंसम्मिलित हुआ हो) तथा उत्तर प्रदेश आयुष विभाग आयुर्वेदिक भेषजिक सेवा नियमावली, 2023 यथासंशोधित (प्रथमसंशोधन-2023) के अनुसार की जाएगी, जिसके अनुसार चयन का आधार लिखित परीक्षा है।

UPSSSC Recruitment 2024
UPSSSC Recruitment 2024

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

UPSSSC Recruitment 2024: अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबन्धित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download/View कर सकते हैं।अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण की जा सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने से संबन्धित दिशानिर्देश नीचे दिये जा रहे हैं। अतः अभ्यर्थी आवेदन करने सेपूर्व आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) को सावधानीपूर्वक पढ़कर भलीभांति समझ लें

2.1- अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़ें और भलीभांति समझ लें कि वे विज्ञापित पदों हेतु वांछित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) अन्य अर्हताएं धारित करते हैं तथा निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गतआते हैं। अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लिखित निर्धारित अर्हता एवं शैक्षिक योग्यता धारण करने पर ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भकरें।

2.2- अभ्यर्थी को आवेदन की अंतिम तिथि (03-03-2024) तक सम्बन्धित आवश्यक अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) अन्य अर्हता / अर्हताएं तथा तत्सम्बन्धी प्रमाण पत्र धारित (Acquire/ Possess) करना अनिवार्य है।

2.3- आरक्षण / आयु सीमा में छूट का लाभ चाहने वाले अभ्यर्थी संबन्धित आरक्षित श्रेणी के समर्थन में इस विस्तृत विज्ञापन केपरिशिष्ट में मुद्रित तथा वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र/आरक्षण संबंधीप्रमाण पत्र, जो आवेदन की तिथि तक अथवा विज्ञापन में उल्लिखित आवेदन की अंतिम तिथि तक जारी किया गया हो, अवश्य प्राप्तकर लें एवं जब उनसे अपेक्षा की जाए तब उन्हें उक्त प्रमाण पत्र आयोग में प्रस्तुत करना होगा।

2.4- जो आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) श्रेणी के अन्तर्गत आवेदन के इच्छुक हैं, उन आवेदकों से अपेक्षित है कि वहआवेदन करने से पूर्व दिनांक 01-04-2023 से 03-03-2024 (आवेदन की अंतिम तिथि) के मध्य निर्गत EWS प्रमाण पत्र, जोवित्तीय वर्ष 2022-23 की आय पर आधारित हो तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु मान्य हो, को धारित करना सुनिश्चित करें। इसश्रेणी के आवेदकों को उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-2 के शासनादेश सं०– 3/2019/4/1/2002/का-2/19टी.सी.-11, दिनांक 14-03-2019 द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। (कृपया विज्ञापन के प्रस्तर 11.14 का अवलोकन करने का कष्ट करें)

2.5- विज्ञापित पद के लिए केवल एक ही आवेदन करना है।

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन (Application)-

1. लॉगिन करने के उपरान्त इस भाग में अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 में दर्ज की गयी अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं जैसेनाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, उत्तर प्रदेश का निवासी होने सम्बन्धी विवरण, श्रेणी, EWS, क्षैतिज आरक्षण से संबन्धितविवरण, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल नंबर, ईमेल आदि विवरण स्वतः प्रदर्शित होंगे।

2. इस भाग में अभ्यर्थी को विज्ञापन में प्रकाशित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) से सम्बन्धित विवरण भरना होगा। अभ्यर्थी द्वारा शैक्षिकयोग्यता धारण करने के संबन्ध में Yes/No विकल्प का चयन करने के उपरान्त बोर्ड/संस्था/ विश्वविद्यालय का नाम, उत्तीर्ण करने कावर्ष, सर्टिफिकेट / रोल नं०, अर्हता सम्बन्धी प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि तथा प्राप्तांक संबन्धी विवरण आदि अंकित किया जाना होगा।

3. अभ्यर्थी को उपर्युक्त सूचनाएं भरने के पश्चात रजिस्ट्रेशन पेज पर नीचे की ओर “Enter Verification Code” में दिखाये गयेवेरिफिकेशन कोड की प्रविष्टि करने के पश्चातसबमिटबटन पर क्लिक करना होगा। फार्म सबमिट होते हीअभ्यर्थी का आवेदनपत्रप्रदर्शित होगा, जिसमें 11 अंको का रजिस्ट्रेशन नम्बर सहित अन्य विवरण होगा। अभ्यर्थी इसकी एक प्रति मुद्रित कर अपने पाससुरक्षित रखें, जिसे आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा।

4.फोटो तथा हस्ताक्षर (Photo and Signature)- इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 में अपलोड कीगयी फोटो तथा हस्ताक्षर स्वतः प्रदर्शित होगा। अभ्यर्थी द्वारा इसमें कोई संशोधन अथवा परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। अभ्यर्थी, फोटो तथा हस्ताक्षर View करने के उपरान्त “Continue” बटन को क्लिक करते ही अगले पृष्ठ पर चले जायेंगे।

5. अन्य विवरण (Other Details)- इस भाग में अभ्यर्थी को अधिमानी अर्हता (यदि कोई हो तो) के संबन्ध में Yes/No में सेकिसी एक विकल्प को चुनना होगा। इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा– 2023 में दर्ज किया गया स्थायी पत्राचारका पता भी स्वतः प्रदर्शित होगा।

अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण नोटिस ज़रूर पढ़े या नोटिस को व्हाट्सएप पे लेने के लिए अभी ग्रुप में ऐड हो जाये।

 

Notice Download Click here 
Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment