UP Samiksha Adhikari Paper Cancelled: नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है की समीक्षा अधिकारी के पेपर लीक को लेके भी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन चल रहा है ऐसे में परीक्षा रद्द को लेके बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है सीएम योगी का आदेश इसके संबंध में जारी हो गया है आइए देखते है समीक्षा अधिकारी की पेपर रद्द से संबंधित पूरी खबर-
UP Samiksha Adhikari Paper Cancelled: समीक्षा अधिकारी पेपर की नयी तिथि
UP Samiksha Adhikari Paper Cancelled: समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 11 फ़रवरी को संपन्न हुई थी ऐसे में पेपर लीक की खबर सामने आई जिसको लेके अभ्यर्थियों में बवाल मच गया अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन करने लगे और अपनी माँग को लेके सड़कों पे उतर आये की परीक्षा दोबारा होनी चाहिए। जैसा कि आप सभी को पता है की हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा भी रद्द कर दी गई और परीक्षा पुनः अब 6 महीने के अंदर करायी जायेगी। ऐसे में अब समीक्षा अधिकारी की परीक्षा पे भी संकट मंडरा रहा है क्यूकी इस परीक्षा को निरस्त मानिए क्यूकी इसके ख़िलाफ़ भी आयोग ने साक्ष्य माँगे है।
UP Samiksha Adhikari Paper Cancelled: समीक्षा अधिकारी पेपर निरस्त
UP Samiksha Adhikari Paper Cancelled: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 11.02.024 को आयोजितकी गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 के संबंध में शामन को संज्ञान में लाए गए तथ्योंएवं शिकायतों के दृष्टिगत परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा के संबंध में प्राप्तशिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण किया जाए।
सर्व साधारण को यह सूचित किया जाता है कि इस परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा इसकी शुचिता कोप्रभावित करने वाले तथ्यों को संज्ञान में लाना चाहें तो वह अपना नाम तथा पूरा पता तथा साक्ष्यों सहित कार्मिक तथा नियुक्ति विभागके ई–मेल आई.डी. – secyappoint@nic.in पर दिनांक 27.02.2024 तक उपलब्ध करा सकते हैं।
UP Samiksha Adhikari Paper Cancelled: समीक्षा अधिकारी पेपर दोबारा इस तारीख़ को
UP Samiksha Adhikari Paper Cancelled: दोस्तों अगर समीक्षा अधिकारी का पेपर भी निरस्त होता है तो परीक्षा दोबारा 6 महीने के अंदर करा ली जाएगी और पेपर ये भी कैंसिल होने ही वाला है साथियों हो सकता है आने वाले दो दिनों में समीक्षा अधिकारी पेपर निरस्त होने की खबर मिल जाये।
समीक्षा अधिकारी पेपर निरस्त! | CLICK HERE |