UP Police ReExam Date Out: नमस्कार दोस्तों, सीएम योगी द्वारा पुलिस परीक्षा रद्द कर दी गई है और 6 महीने के अंदरदोबारा परीक्षा आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं, आइए जानते हैं परीक्षा रद्द होने के बारे में क्या कहा गया है–
UP Police ReExam Date Out: पुलिस परीक्षा की रद्द कर नयी तिथि जारी
UP Police ReExam Date Out: 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में प्राप्त तथ्यों एवंसूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन ने सम्यक विचारोपरांत शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृष्टिगत इस परीक्षाको निरस्त करने का निर्णय लिया है। सरकार ने भर्ती बोर्ड को किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिमकानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने मामले की जांच एसटीएफ से कराने का फैसला किया है, दोषी पाएजाने वाले व्यक्तियों या संस्थानों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं. शासन ने छह माह के भीतर पूरीशुचिता के साथ दोबारा परीक्षा कराने और अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवाओं के माध्यम से नि:शुल्क सुविधाएंउपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
UP Police ReExam Date Out: इस डेट को होगी भर्ती परीक्षा
UP Police ReExam Date Out: पुलिस परीक्षा रद्द करने के बाद परीक्षा की नयी डेट को लेके अभ्यर्थियों में हलचली मची है की आख़िर 6 महीने के अंदर की महीने में परीक्षा हो सकती है तो आपको बता दे की योगी जी द्वारा ये आदेश दिया गया है कि 6 महीने के अंदर परीक्षा दोबारा से संपन्न कराई जाए और जहां तक अगर बात करे तो ये परीक्षा जून माह में कराई जा सकती है। लेकिन इस बात को लेके जब आधिकारिक पुष्टि हो जायेगी तो आप अपडेट कर दिया जाएगा।

UP Police ReExam Date Out: पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बस रेल सब फ्री सुविधा
UP Police ReExam Date Out: योगी आदित्यनाथ जी ने ये भी एलान किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में फॉर्म डाला था तो इस बार उनके आने जाने का किराया नहीं पड़ेगा यानी अभ्यर्थी फ्री यात्रा कर अपने सेंटर तक पहुँच सकेंगे। साथ में बस में एंट्री तभी मिलेगी जब उनके पास पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिटकार्ड होगा उसके ही आधार पे बस में फ्री सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
पुलिस भर्ती परीक्षा की नयी तिथि | Click Here |