UP DELED 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2024: डीएलएड स्क्रूटिनी रिज़ल्ट जारी

Deled News Team
5 Min Read
UP DELED 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2024

UP DELED 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2024: नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है कीडीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा जनवरी 2024 में 8 से 13 जनवरी के बीच संपादित कराई गई थी और उसका परीक्षापरिणाम 16 मार्च को जारी कर दिया गया था लेकिन बहुत से अभ्यर्थी किसी विषय मे फ़ेल हो जाने की वजह से उनका बैक लग गयाथा तो उन्होने बैक क्लियर हो जाए इसके लिए स्क्रूटिनी का आवेदन किया था लेकिन अभी तक स्क्रूटिनी का रिज़ल्ट जारी नही किया गया है तो सभी अभ्यर्थी इसके लिए इंतजार कर रहे है की कब तक उनका रिज़ल्ट आएगा आइये जानते सम्पूर्ण जानकारी

UP DELED 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2024: इस दिन आएगा स्क्रूटिनी का रिजल्ट

UP DELED 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2024: डीएलएड 2nd और 4th सेमेस्टर के जीतने भी छात्र इंतज़ार कर रहे है स्क्रूटिनी के रिजल्ट का तो अब उनका इंतज़ार ख़त्म हो गया है आज आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से ये पता चलेगा कि आप सभी के स्क्रूटिनी का परीक्षा परिणाम कब तक देखने को मिलेगा जैसा कि आप सभी जानते है जिन भी अभ्यर्थियों का 1 या 3 विषय में फेल हो गये थे और उन्होंने स्क्रूटिनी के लिये अप्लाई किया था अगर वो किसी भी विषय में पास हो जाते है तो उनके पास बचेंगे बैक के लिए सिर्फ़ २ विषय तो इससे अभ्यर्थी का सेमेस्टर बैक होने से बच जाएगा। साथ में बता दें कि स्क्रूटिनी का रिजल्ट आप सभी का जून महीने के 10 तक आने की प्रबल संभावना है क्यूकी जैसे ही आपका रिजल्ट आएगा उसके बाद जून के लास्ट या जुलाई के प्रथम सप्ताह में डीएलएड प्रातः और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा भी पीएनपी के द्वारा कराई जानी है जिसको लेके जून में ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

UP DELED 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2024: स्क्रूटिनी में नंबर बढ़ते है या नहीं?

UP DELED 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2024: स्क्रूटिनी की अगर बात करे तो स्क्रूटिनी जिसके भी द्वारा या जिस विषय में अप्लाई किया जाता है तो उस विषय की कॉपी को दोबारा खोला जाता है और नंबर को दोबारा से जोड़ा जाता है कि कहीं कॉपी जाँचते समय कही नंबर जोड़ने में तो गलती नहीं हुई है और बहुत कम चांस रहता है की दोबारा कॉपी जाँची जाती है । इसलिए अभ्यर्थियों को बहुत कम लाभ मिल पाता है स्क्रूटिनी में ।

UP DELED 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2024
UP DELED 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2024

UP DELED 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2024: फेल पास के नियम

UP DELED 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2024: DELED मे बैक बहुत ही ज्यादा लगती है इसलिए तैयारी बहुत अच्छे से करे। बाकी मैं आपको बताने वाला हूँ की किस विषय मे कितने नंबर की अवश्यकता है सबसे पहले ध्यान ये देना है की जितनी भी विषय जिनका पूर्णांक 50 नंबर का है उन विषय मे 25 नंबर लाना अनिवार्य है और जिन विषय का पूर्णांक 25 नंबर का उन विषय मे 12 नंबर लाना अनिवार्य है और अगर क्रमशः 25,12 नंबर से कम आते है तो आपका back लग जाएगा उस विषय मे।

imp fact :- यदि आपका किसी 3 विषय मे बैक लग जाता है तो आपका पूरा सेमेस्टर back माना जाएगा और आपको फिर से पूरा सेमेस्टर की परीक्षा देनी पड़ेगी। यदि सिर्फ 1 या 2 विषय मे बैक लगती है तो सिर्फ उन्ही विषय की परीक्षा देनी पड़ेगी जिनमे बैक लगा है।

 

सेमेस्टर/बैच रिज़ल्ट लिंक
द्वितीय सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिज़ल्ट 
डीएलएड 2nd सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिज़ल्ट (2021 बैच)
डीएलएड 2nd सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिज़ल्ट (2018,2013,2015 बैच)
डीएलएड 2nd सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिज़ल्ट (2022 बैच)
डीएलएड 2nd सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिज़ल्ट (2017 बैच)

डीएलएड 2nd सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिज़ल्ट – 2019

चतुर्थ सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिज़ल्ट
डीएलएड 4th सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिज़ल्ट (2021 बैच)
डीएलएड 4th सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिज़ल्ट (2018,2013,2015 बैच)
डीएलएड 4th सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिज़ल्ट (2019 बैच)
डीएलएड 4th सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिज़ल्ट (2017 बैच)

डीएलएड 2nd, 4th  सेमेस्टर की आधिकारिक वैबसाइट

Official Website https://btcexam.in/

https://updeledinfo.in/

Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment