UP DELED TIME TABLE 2025: यूपी डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी माह में

Deled News Team
UP DELED TIME TABLE 2025

UP DELED TIME TABLE 2025: यूपी डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी माह में

UP DELED TIME TABLE 2025: नमस्कार दोस्तों यूपी डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है और यह परीक्षा कब से कब तक होगी इसके बारे में हम लोग आगे जाने वाले हैं साथ में आपको यह भी बता देंगे की परीक्षा फॉर्म भरने की डेट भी आ चुकी है और परीक्षा फॉर्म भर भी जा रहे हैं साथ में एक और नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें आपको बताया जाएगा कि कौन-कौन से परीक्षा केंद्र हैं परीक्षा क्षमता कितनी होगी सारी जानकारी लिए आगे आपको बताते हैं-

UP DELED TIME TABLE 2025: DELED EXAM Overview

परीक्षा का नाम UP DELED/BTC 2025
सेमेस्टर D.El.Ed 2nd, 4th
परीक्षा संस्था पीएनपी
परीक्षा माह फरवरी
एडमिटकार्ड soon

UP DELED TIME TABLE 2025:किस दिन से होगी परीक्षा

UP DELED TIME TABLE 2025: दोस्तों आप सभी को बता दे डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी माह के मध्य में प्रस्तावित है ऐसे में बहुत सारे अभ्यर्थी लगातार मैसेज करते रहते हैंकी परीक्षा कब तक होगी तो आप सभी को बता दें कि आप सभी के लिए मैं एक डेट लेकर के आया हूं जो एक एक्सपेक्टेड डेट है यानी की ऑफिशियल डेट शीट नहीं है यह डेट सिर्फ और सिर्फ हो सकती है और जब तक सचिन जी की तरफ से ऑफिशियल डेट शीट नहीं आ जाती तब तक हम कोई भी बात नहीं कह सकते की परीक्षा कब तक होगी तो चलिए हम लोग जान लेते हैं कि आखिर एक्सपेक्टेड डेट क्या है-

(द्वितीय सेमेस्टर)

प्रश्न पत्र विषय दिनांक  समय
प्रथम प्रश्न पत्र वर्तमान भारतीय समाज 17.02.2025 सोमवार
द्वितीय प्रश्न पत्र प्रारंभिक शिक्षा 17.02.2025 सोमवार
तृतीय प्रश्न पत्र विज्ञान 18.02.2025 मंगलवार
चतुर्थ प्रश्न पत्र गणित 18.02.2025 मंगलवार
पंचम प्रश्न पत्र सामाजिक अध्ययन 18.02.2025 मंगलवार
षष्टम प्रश्न पत्र हिंदी 19.02.2025 बुधवार
सप्तम प्रश्न पत्र अंग्रेजी 19.02.2025 बुधवार

(चतुर्थ सेमेस्टर)

प्रश्न पत्र विषय दिनांक  समय
प्रथम प्रश्न पत्र आरंभिक स्तर 20.02.2025 गुरूवार
द्वितीय प्रश्न पत्र शैक्षिक प्रबंधन 20.02.2025 गुरूवार
तृतीय प्रश्न पत्र विज्ञान 21.02.2025 शुक्रवार
चतुर्थ प्रश्न पत्र गणित 21.02.2025 शुक्रवार
पंचम प्रश्न पत्र सामाजिक अध्ययन 21.02.2025 शुक्रवार
षष्टम प्रश्न पत्र हिंदी 22.02.2025 शनिवार
सप्तम प्रश्न पत्र शांति शिक्षा 22.02.2025 शनिवार
अष्टम प्रश्न पत्र अंग्रेजी 22.02.2025 शनिवार

UP DELED TIME TABLE 2025: परीक्षा केदो से संबंधित नोटिफिकेशन हुआ जारी

UP DELED TIME TABLE 2025: दोस्तों डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा केदो से संबंधित सचिव  जी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस नोटिफिकेशन में सारी जानकारी दी गई है जो कि नीचे आप सभी को मेंशन किया गया है-

  1. संस्थानों द्वारा डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2019 के परीक्षा शुल्क सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के खाता सं०-519701010028014, IFSC CODE- UBIN 0551970 (UNION BANK OF INDIA, LIC COLONY, 147-A/58 JAWAHAR LAL NEHRU ROAD, NEAR TAGORE TOWN, COLONELGANJ SCHOOL, ALLAHABAD) पर जमा कराया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा शुल्क रू0 600.00 (छः सौ मात्र) प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से देय है।
  2. महत्वपूर्ण-डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2018 एवं 2021 एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2023 के परीक्षा शुल्क निर्धारित वेबसाइट https://btcexam.in पर ऑनलाइन जमा किये जाने की व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा शुल्क रू० 600.00 (छः सौ मात्र) प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से देय है।
  3. महत्वपूर्ण-डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2022 के परीक्षा शुल्क निर्धारित वेबसाइट https://updeledexam.in पर ऑनलाइन जमा किये जाने की व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा शुल्क रू0 600.00 (छः सौ मात्र) प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से देय है।
  4. ऑनलाइन आवेदन में किये जाने वाली प्रविष्टियों को भली-भाँति जाँच व मिलान करने के उपरान्त ही आवेदन को सेव (Save) करते हुए सुरक्षित करें, इसमें किसी भी त्रुटि के लिए प्राचार्य डायट / सम्बन्धित संस्था ही उत्तरदायी होगी।

 

परीक्षा का नाम UP DELED 
आधिकारिक वेबसाइट https://btcexam.in/    https://updeledinfo.in/
Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment