UPSSSC PET EXAM 2023: यूपीपीईटी अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस यात्रा ?
upsssc pet २०२३ की परीक्षा 28 और 29 अक्तूबर को होने वाली है जिसको लेकर परिवहन विभाग की तरफ़ से स्पेशल बसें चलायी जायेंगी।
फ्री बस सेवा ?
पिछली बार की परीक्षा में परिवहन विभाग की तरफ़ से फ्री बस सेवा का आयोजन किया गया था । तो क्या इस बार भी फ्री बस सेवा अभ्यर्थियों के लिए करायी जाएगी या नहीं । तो मैं आप सबको बता दूँ की फ्री बस सेवा को लेकर अभी तक ऑफिसियल वेबसाइट पे कोई भी नोटिस नहीं जारी हुई है । और आगे अगर ऐसी कोई नोटिस जारी होती है तो आप सभी को सूचित किया जाएगा।
बसों के लिए कड़े दिशा निर्देश
सभी को निर्देशित किया गया है बसों के फ़ुल होते ही रवाना किया जाये और बस अड्डों पर भीड़ ना जमा होने पाये इसकी निगरानी नोडल अफ़सर करेंगे परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ायी जा सकती है इसके लिए ५० बसों को रिज़र्व में रखा जाएगा।
परीक्षार्थियों के लिए चलाई जाएंगी 100 अतिरिक्त बसें
प्रयागराज, संवाददाता। इस माह के अंत में होने वाले पीईटी (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) में परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए प्रयागराज से रोडवेज की 100 अतिरिक्त बसे चलेंगी। 28 और 29 अक्तूबर को परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के शहर में आने और जाने के लिए बसें चलाई जाएंगी।
■ 28 और 29 अक्तूबर को होगा पीईटी
■ रोडवेज के अफसर करेंगे निगरानी
मुख्यालय के आदेश पर सिविल लाइंस, जीरो रोड, प्रयाग, लीडररोड डिपो से कानपुर, बांदा, गोरखपुर, उन्नाव, सुल्तानपुर, वाराणसी समेत अन्य शहरों के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी है। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि इसके लिए सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ पांच सौ कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई जा रही है। सभी को निर्देशित किया गया है बसों के फुल होते ही रवाना किया जाए और बस अड्डों पर भीड़ न जमा होने पाए इसकी निगरानी नोडल अफसर करेंगे। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए 50 बसों को रिजर्व में रखा जाएगा
OFFICIAL WEBSITE | http://upsssc.gov.in |
upsssc pet exam 2022,upsssc pet exam,pet exam free bus,free bus for pet exam,upsssc pet free bus,upsssc pet 2022 exam,upsssc pet exam date 2022,upsssc pet bus free,upsssc pet free bus service,upsssc pet 2022,upsssc pet,pet free bus seva,pet bus free,pet exam 2022,upsssc pet news today pet exam bus free,upsssc pet latest news today,upsssc pet 2022 exam center change latest news,pet free bus,pet exam bus free,upsssc pet exam news,up pet free bus