UP DELED 4th Semester Syllabus 2023-24 BTC Subject wise Full Syllabus

Deled News Team
16 Min Read
delednews.com

UP DELED 4th Semester Syllabus 2023-24 BTC Subject wise Full Syllabus

आज के इस पोस्ट मे हम आप सभी को बीटीसी/DELED 4th सेमेस्टर के सम्पूर्ण सिलैबस को देखेंगे की इसमे कितनी विषय होती है और कितने नंबर का होता है। साथ मे कौन कौन से टॉपिक पूछे जाते है और कितने नंबर पे  pass/fail होता है।

UP DELED 4th सेमेस्टर पाठ्यक्रम

क्रम सं विषय अंक
1 आरंभिक स्तर  50
2 शैक्षिक प्रबंधन  50
3 विज्ञान 25
4 गणित 25
5 सामाजिक विज्ञान 50
6 हिन्दी 25
7 शांति शिक्षा  25
8 अँग्रेजी  25

नोट :

  1. परीक्षा हिन्दी माध्यम मे होगी।
  2. सभी विषय के लिए उत्तीर्णांक के लिए 50 % अंक होने चाहिए।

फेल/पास के नियम

DELED मे बैक बहुत ही ज्यादा लगती है इसलिए तैयारी बहुत अच्छे से करे। बाकी मैं आपको बताने वाला हूँ की किस विषय मे कितने नंबर की अवश्यकता है सबसे पहले ध्यान ये देना है की जितनी भी विषय जिनका पूर्णांक 50 नंबर का है उन विषय मे 25 नंबर लाना अनिवार्य है और जिन विषय का पूर्णांक 25 नंबर का उन विषय मे 12 नंबर लाना अनिवार्य है और अगर क्रमशः 25,12 नंबर से कम आते है तो आपका back लग जाएगा उस विषय मे।

imp fact :- यदि आपका किसी 3 विषय मे बैक लग जाता है तो आपका पूरा सेमेस्टर back माना जाएगा और आपको फिर से पूरा सेमेस्टर की परीक्षा देनी पड़ेगी। यदि सिर्फ 1 या 2 विषय मे बैक लगती है तो सिर्फ उन्ही विषय की परीक्षा देनी पड़ेगी जिनमे बैक लगा है।

सभी विषय का टॉपिक wise syllabus

1॰ आरंभिक स्तर 

• पठन एवं लेखन का अर्थ एवं महत्व

• उद्देश्य

• उपयोगिता

• वर्ण, शब्द, वाक्य

• ध्वनि का अध्ययन

• स्वरों, व्यंजनों तथा व्यंजन समूहों को सुनकर समझना

• दिये गये निर्देश, सन्देश सुनाये गये वर्णन, कविता, कहानियों, लोकगीतों आदि में निहित भावा तथा विचारों को सुनकर समझना

• हिन्दी/अंग्रेजी की सभी ध्वनियों, स्वरों, व्यंजनों का शुद्ध उच्चारण

• लिपि की सभी ध्वनियों के लिपि संकेतों को पहचानकर शुद्ध रूप में पढ़ना।

• पूर्णविराम, अर्द्धविराम, प्रश्नवाचक तथा विस्मय सूचक चिह्नों को पहचानते हुए एवं विषयवस्तु को अर्थ ग्रहण करते हुए पढ़ना

• विलोम, समानार्थी, तुकान्त, अतुकान्त तथा समान ध्वनिया वाले शब्दों को पहचानना एव पढ़ना

• लिपि संकेतों, स्वर: व्यंजन मात्राएँ, संयुक्त वर्णों को सुडौल तथा आकर्षक रूप में लिखना

अनुनासिक ध्वनियों के लिपि संकेतों को शुद्धता के साथ लिखना

• संख्यापूर्व तैयारी एवं सम्बोध

• 1 से 9 तक की संख्याओं को वस्तुचित्रों की सहायता से गिनना, पढ़ना, लिखना

• संख्याओं को क्रमबद्ध करना

• गणितीय संक्रियायें-जोडना, घटाना एवं शून्य का ज्ञान

• इकाई, दहाई तथा सैकड़े का ज्ञान

2. शैक्षिक प्रबंधन 

  • संस्थागत नियोजन एवं प्रबन्धन का अर्थ, आवश्यकता एवं महत्व ।
  • विद्यालय प्रबन्धन का अर्थ, आवश्यकता एवं महत्व ।
  • विद्यालय प्रबन्धन के क्षेत्र
  • भौतिक संसाधनोंका प्रबन्धन (विद्यालय भवन, फर्नीचर, शैक्षिक उपकरण, साज-सज्जा, पेयजल शौचालय)
  • मानवीय संसाधनों का प्रबंधन
  1. शिक्षक
  2. बच्चे
  3. समुदाय (ग्राम शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक अभिभावक संघ, मातृशिक्ष संघ, महिला प्रेरक दल)
  • वित्तीय प्रबन्धन (विद्यालय अनुदान, टी०एल०एम ग्रान्ट, विद्यालय को समुदाय से प्राप्त धन् विद्यालय की सम्पत्ति से अर्जित धन, ग्राम पंचायत निधि से / जनप्रतिनिधियों से प्राप्त अनुदान)
  • शैक्षिक प्रबन्धन (कक्षा-कक्ष प्रबन्धन, शिक्षण अधिगम सामग्री प्रबन्धन, लर्निंग कार्नर ए पुस्तकालय प्रबन्धन, पाठ्यपुस्तकें, कार्यपुस्तिकाएं, शिक्षक संदर्शिकाएं, शब्दकोश का प्रयोग ए
  • समय प्रबन्धन (सारिणी का निर्माण व प्रयोग)
  1.  एक या दो अध्यापकों वाले विद्यालयों हेतु समय सारिणी।
  2.  तीन या चार अध्यापको वाले विद्यालयों हेतु समय-सारिणी
  3. पाँच अध्यापक वाले विद्यालय हेतु समय सारिणी।
  • पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों का प्रबंधन-खेलकूद, शैक्षिक कार्यक्रम (वाद-विवाद, निबन्ध आवि सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय पर्व, शैक्षिक भ्रमण, बागवानी, सत्रांत समारोह)
  • सूचनाओं एवं अभिलेखों का प्रबन्धन (विद्यालयी सूचनाओं का संकलन, विश्लेषण ए अभिलेखीयकरण) ।
  • विद्यालय अभिलेख के प्रकार-
  • आपदा प्रबन्धन
  • “प्रभावपूर्ण विद्यालय प्रबन्धन के सिद्धान्त- प्रजातान्त्रिक प्रबन्ध, आंकड़ों का वैज्ञानिक संग्रहप् लक्ष्य निर्धारण तथा योजना, आवधिक निरीक्षण, लचीलापन आदि।
  • विद्यालय प्रबन्धन में विभिन्न अभिकर्मियों की भूमिका-
  • प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं बच्चों (बाल सरकार) की भूमिका
  • समुदाय, अभिभावक (ग्राम शिक्षा समिति, शिक्षक, अभिभावक संघ, मातृशिक्षक संघ मीना मंच) क भूमिका
  • पर्यवेक्षण तंत्र की भूमिका (ब्लॉक संसाधन केन्द्र के समन्वयक, न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र ब प्रभारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, डायंट मेन्टर, जिला समन्वयक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ए उच्च अधिकारियों की भूमिका।

• राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT)

• राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE)

• राष्ट्रीय शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशासन विश्वविद्यालय (NUEPA)

• इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)

• राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS)

• राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद

राज्य हिन्दी संस्थान

मनोविज्ञानशाला

परीक्षा नियामक प्राधिकारी आदि

• जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि

खण्ड शिक्षा अधिकारी

• एन०पी०आर०सी०

• बेसिक शिक्षा परिषद का गठन एवं कार्य

• बेसिक शिक्षा अधिनियम 1972

• बेसिक अध्यापक शिक्षा सेवा नियमावली

टी०ई०टी० नियमावली

सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के सामान्य नियम व प्रावधान तथा विद्यालय स्तर पर दी

जाने वाली सूचनाओं की जानकारी

3.विज्ञान 

इकाई-1  जैव विकास, पारिस्थितिकी तन्त्र व उसके घटक (जैविक व अजैविक घटक), जैवि घटकों में खाद्य-श्रृंखला, खाद्य जल, परिस्थितिकीय पिरामिड

इकाई-2  खनिज एवं धातु अयस्क, धातु का निष्कर्षण, धातु तथा अधातु में अन्तर

इकाई-3  आवर्तसारणी की सामान्य जानकारी विद्युत ऋणात्मकता

इकाई-4  स्थिर विद्युत आवेश, विद्युत धारा, चुम्बकत्व

इकाई-5  रक्त की संरचना, रक्त वर्ग रक्त बैंक, रक्त आधान एवं सावधानियाँ

इकाई-6  रक्त पीड़ित/रक्त से सम्बन्धित सामान्य रोगों की जानकारियाँ

इकाई-7  एड्स व हेपेटाइटिस-वी की सामान्य जानकारी, कारण, लक्षण व बचाव के उपायों से अवगत कराना, सुरक्षा एवं प्राथमिक उपचार

4.गणित 

इकाई-1 : करणी, करणीगत राशि करणी चिन्ह तथा करणी का घातांक

इकाई-2 : वर्ग, वर्गमूल, घन, घनमूल की अवधारणा

इकाई-3 : किसी संख्या का वर्गमूल तथा दशमलव संख्या का वर्गमूल ज्ञात करना

इकाई-4 : पूर्ण घन संख्याओं तथा पूर्ण घन दशमलव संख्याओं का घनमूल

इकाई-5 : किसी सिक्के के उछालने पर चित या पट के ऊपर पड़ने की सम्भावना का सम्बोध

इकाई 6 किसी पाँसे को उछालने पर किसी एक फलक के ऊपर आने की संभावन

इकाई-7 : दो या तीन सिक्कों को एक साथ फेंकने का प्रयोग

इकाई-8 : दो पाँसों को एक साथ फेंकने को प्रयोग

इकाई-9 सम्भावनाओं का दैनिक जीवन से सम्बन्ध

इकाई-10 : अवर्गीकृत आँकड़ों की माध्यिका एवं बहुलक की गणना

इकाई 11: त्रिकोणमितीय अनुपातों की अवधारणा तथा 0°, 30°, 45°, 60° तथा 90° के कोणो के त्रिकोणमितीय अनुपात ज्ञात करना

इकाई-12 : लम्बवृत्तीय बेलन तथा लम्बवृत्तीय शंकु की अवधारणा तथा इनका आयतन एवं सम्पूर्ण पृष्ठ

इकाई-13 वर्ग समीकरण = k के रूप वाले समीकरण का हल ax2 + bx + c = 0

का हल (गुणनखण्ड विधि से)

इकाई-14 : दो अज्ञात राशि वाले रेखीय समीकरण (युगपत समीकरण)

इकाई 15 समलम्ब का क्षेत्रफल

इकाई-16 वृत्त की परिधि और व्यास में सम्बन्ध

इकाई-17 वृत्त का क्षेत्रफल

इकाई-18 चतुर्भुज का अर्थ, इसके विकर्ण, संलग्न भुजाएँ और सम्मुख भुजाएँ, सम्पुर तथा बाह्य कोणों का बोध

इकाई 19 चतुर्भुज के प्रकार-समलम्ब, समान्तर चतुर्भुज, समचतुर्भुज, आयत, वर्ग। इनके प्रगुणों का प्रायोगिक सत्यापन

इकाई-20 : चक्रीय चतुर्भुज, चक्रीय बिन्दु की अवधारणा

5. सामाजिक विज्ञान 

• 1857 का प्रथम स्वाधीनता संग्राम तथा स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु प्रयास।

• धार्मिक तथा समाज सुधार आन्दोलन-ब्रह्म समाज, प्रार्थना समाज, आर्य समाज, रामकृष्ण मिशन, थियोसोफिकल सोसाइटी, मुस्लिम धार्मिक आंदोलन (सर सैय्यद अहम खॉ)।

• भारत का राष्ट्रीय आंदोलन-इंडियन नेशनल कांग्रेस का जन्म, बंगभंग, रौलट एक्ट, जलियाँवाला बाग हत्याकांडद्र खिलाफत आंदोलन, असहयोग आंदोलन, चौरी-चौरा काण्ड, काकोरी काण्ड, स्वराज्य दल, खिलाफत आंदोलन, बारदौली सत्याग्रह, नेहरू रिपोर्ट।

• पूर्ण स्वतंत्रता की मांग- जिन्ना की चौदह शर्तें, सविनय अवज्ञा, आंदोलन, प्रथम गोलमेज सम्मेलन, गांधी इरविन समझौता, द्वितीय गोलमेज सम्मेलन, पूना पैक्ट, भारत छोड़ो आन्दोलन तथा स्वतंत्रता की प्राप्ति

• भारत राष्ट्रीय आंदोलन के प्रमुख उदार एवं उग्र राष्ट्रवादी नेताओं का योगदान-महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, गोपाल कृष्ण गोखले, दादाभाई, नौरोजी, सुभाष चन्द्र बोस, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय ।

• जलवायु एवं मौसम में अन्तर एवं जलवायु को प्रभावित करने वाले तत्व । भारत के प्राकृतिक प्रदेश – बनावट, जनजीवन, कृषि, उद्योग-धन्धे, प्रमुख राज्य व नगर।

• उत्तर प्रदेश के प्राकृतिक प्रदेश – विस्तार, प्रमुख नगर, जनजीवन, उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जातियां एवं जनजातियां।

• उत्तर प्रदेश की खनिज सम्पदा, शक्ति के साधन, कृषि और सिंचाई।

• उत्तर प्रदेश के प्रमुख आयात-निर्यात एवं उसका हमारी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव।

• उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत- पुरातात्विक विरासत, कलाएं, मेले व त्यौहार, तीर्थस्थान, विरासत का संरक्षण ।

• पर्यावरण प्रदूषण- अर्थ, प्रकार व रोकथाम।

• संयुक्त राष्ट्रसंघ गठन, अंग, कार्य

• जनगणना ।

• नागरिक सुरक्षा।

• सरकार की विभिन्न जनहित योजनाएं – भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमा में चलायी जा रही स्वरोजगार योजनाएं।

• गैर सरकारी संगठन (एन०जी०ओ०)।

• विविधता में एकता, राष्ट्रीय एकता के प्रतीक।

• आतंकवाद, सांप्रदायिकता तथा जातिवाद-अनुसूचित जाति एवं जनजातियों व संरक्षण हेतु संवैधानिक प्राविधान, भारत के शांति प्रयास- गुट निरपेक्षता की नीति पंचशील के सिद्धान्त संयुक्त राष्ट्रसंघ के माध्यम से भारत के शांति प्रयास

• भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष प्रमुख चुनौतियां ।

• गरीबी-जनसंख्या वृद्धि-जनसंख्या का घनत्व, माल्थस का जनसख्या सिद्धान्त जनसंख्या वृद्धि, आर्थिक विकास में बाधक, भारत में जनांकिकीय प्रवृत्तियों, जन्म एक मृत्यु दर, लिंग अनुपात, भारत की राष्ट्रीय जनसंख्या नीति ।

• भारत में गरीबी के कारण, भारत में गरीबी रेखा, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम।

• बेरोजगारी- प्रकार, बेरोजगारी उन्मूलन पर वर्तमान में सरकार द्वारा संचालित योजनाएं।

• साक्षरता दर ।

• भारत में खाद्य सुरक्षा एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली- खाद्य सुरक्षा की समस्या, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का उद्देश्य व प्रसार, प्रारतीय खाद्य निगम, लक्षित सार्वजनिक वितरण योजना, एकीकृत बाल विकास योजनाएं (आई०सी०डी०एस०) दोपहर भोजन व्यवस्था (एम०डी०एम०) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक ।

• भूमण्डलीकरण तथा सांख्यिकी- परिचय, आंकड़ों का प्रदशर्न व महत्व, समान्तर माध्य, माध्यिका, बहुलक।

6. हिन्दी 

कक्षा-शिक्षणः विषयवस्तु

• अनिवार्य संस्कृत में अनुस्वार, हलन्त, विसर्ग आदि का ध्यान रखते हुए शुद्ध उच्चारण, वाचन एवं लेखन ।

• पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य पाठ्यवस्तु को समझकर पढ़ना।

• दिये गये अनुच्छेदों के शीर्षक लिखना।

• उच्च प्राथमिक स्तर की पाठ्यपुस्तकों में सम्मिलित कविता, निबन्ध, कहानी, एकांकी, यात्रावृतान्त, जीवनी, आत्मकथा, पत्रलेखन, नाटक के लेखकों का सामान्य परिचय, उनका अध्ययन व अध्यापन कार्य।।

• अनिवार्य संस्कृत के पाठों का अध्यापन। नीति. श्लोकों को कंठस्थ कराना।

• संस्कृत के शब्द भंडार में वृद्धि हेतु कठिन शब्दों को चुनना, संकलन करना और वाक्य प्रयोग कराना।

7. शांति शिक्षा 

• शांति शिक्षा की अवधारणा, शांति के लिये शिक्षा की वर्तमान आवश्यकता।

• शांति शिक्षा में भारतीय जीवन मूल्य, शान्ति कौशल, शान्ति अभिवृतिया ।

• व्यक्तित्व एवं सामाजिक विकास व्यक्तित्व, का स्वरूप, विकास और निर्धारण आदत एवं स्वभाव (चित्तप्रवृत्ति) स्व जागरूकता व्यक्तित्व विकास में वातावरण का प्रभाव। व्यक्तित्व के 5 बड़े गुण खुलापन चैतन्यता बहिर्मुखता सहमतिजन्यता स्नायुविकृति व्यक्तित्व की सामाजिकता और शान्ति

• सहपाठी के आन्तरिक सम्बंधों की समझ एवं आपसी सम्बंधो का विकास-

क. बच्चों के विकास में उसके साथियों की भूमिका

(ख) साथी के सम्बंधों की विशेषता

(ग) सामाजिक बोध

(घ) अक्रामकता

(ङ) तकनीकी एवं साथी सम्बंध

(च) साथी सम्बंधो में विविधता एवं सामाजिक बोध

(छ) स्वस्थ साथ-सम्बंधों को बढ़ावा

• चरित्र एवं नैतिक शिक्षा, सामाज अनुकूल विकास, बच्चों के चरित्र निर्माण में माता-पिता तथा परिवार के सदस्यों का योगदान इसे अच्छा बनाने में कुशल शिक्षक का महत्व

• व्यवहारवाद में उद्दीपन एवं अनुक्रिया शानित के लिए निर्माणकारी व्यवहार के प्रोत्साहन हेतु रणनीति अवांछित व्यवहार को सकारात्मक तरीके से हतोत्साहित करने की रणनीतियाँ सकारात्मक व्यावहारिक हस्तक्षेप और सहयोग

• हिंसा क्या है और यह क्या करती है?

क. हिंसा के प्रकार, मौखिक, मनोवैज्ञानिक, शारीरिक, ढाचागत, लोकप्रिय, संस्कृति में अश्लीलता

ख. हिंसा के मोर्चे – जाति, लिंग, भेदभाव, भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिकता, विज्ञापन, गरीबी

ग. हिंसा का खतरा

घ. मीडिया और हिंसा

ङ. विवादों के शांतिपूर्ण हल

च. विवादों के बाद समझौता

• भारत में शान्ति हेतु दार्शनिक चिन्तन, गाँधी दर्शन और शान्ति

• तनाव प्रबंधन आन्तरिक शांति-अष्टांग, योग, यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार धारणा, ध्यान, समाधि

शांति मूल्य, मानवाधिकार और लोकतंत्र भारत में धार्मिक सहिष्णुता एवं राष्ट्रीय एकता, वैश्वीकरण और शान्ति

• सतत् विकास सतत विकास का अर्थ एवं आवश्यकता पर्यावरण एवं सतत विकास

8.अँग्रेजी 

1. Theoretical aspects

Different approaches and methods of teaching English

Grammar translation method.

Direct method.

Structural approach cum situational technique.

Communicative approach

Listening with comprehensions- Public announcements, T.VNews etc

2. Content specification

Grammar

Complex and compound sentences

Commands and requests

Tenses: Present, Past & Future

Indefinite

Continuous

Perfect

Perfect continuous

Grammar:

Preposition

Conjunction

Writing

Description of Pictures or objects.

Letter, Applications.

Filling up the forms.

Lesson planning

3. Sessional work/ Project work

deled 4th semester

deled 4th semester exam date 2022

deled 4th semester exam date 2022 back paper

deled 4th semester exam date

deled 4th semester exam date 2023

up deled first semester syllabus

deled 4th semester exam

deled 2019 batch 4th semester exam

d.el.ed 4th semester exam date

btc first semester syllabus 2023

syllabus kya hai up deled 1st semester ka

up deled 1st semester syllabus 2023

deled 1st semester syllabus

up deled 4th sem exam date 2022

Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment