CCS University b.ed Exam Date sheet 2024 : नमस्कार दोस्तों जीतने भी अभ्यर्थी चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से अगर बीएड 2 वर्षीय कोर्स कर रहे है तो उनके लिए बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है कि यूनिवर्सिटी ने परीक्षा डेट की घोषणा कर दी है, साथ में एडमिटकार्ड कब तक जारी होंगे आइये देखते है संपूर्ण खबर-
CCS University b.ed Exam Date sheet 2024 : UP B.ed Examination Overview
परीक्षा का नाम | यूपी बीएड 2024 |
यूनिवर्सिटी | चौधरी चरण सिंह मेरठ |
परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि | 25 जनवरी |
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | – |
परीक्षा तिथि | 16 मई से |
एडमिटकार्ड | मई प्रथम सप्ताह |
CCS University b.ed Exam Date sheet 2024 : बीएड परीक्षा डेट जारी
CCS University b.ed Exam Date sheet 2024 : चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) ने शासन से दिशा– निर्देश परअब 31 मई तक सभी पाठ्यक्रम की परीक्षाएं कराने का फैसला कर लिया है। तय हुआ है कि सम सेमेस्टर की परीक्षाएं मई के प्रथमसप्ताह, एनईपी सम सेमेस्टर की परीक्षा 10 अप्रैल और बीएड की परीक्षाएं 15 मई से शुरू कराई जाएंगी। सभी के रिजल्ट जून केअंतिम सप्ताह तक जारी किए जाएंगे, ताकि नया शिक्षा सत्र 2024-25 जुलाई से शुरू हो सके।
विवि के आधिकारिक सूत्रों काकहना है कि शासन ने शिक्षा सत्र जुलाई से शुरू कराने और सभी परीक्षाएं मई तक पूर्ण कराने के आदेश दिए हैंजिसको लेकर परीक्षानियंत्रक ने डिप्टी रजिस्ट्रार (परीक्षा) सत्यप्रकाश, सहायक कार्यालय अधीक्षक परीक्षा सुशील कुमार, सहायक कार्यालय अधीक्षकपरीक्षा आलोक कुमार शर्मा, प्रभारी सीक्रेसी कौशल कुमार व सत्येंद्र कुमार, आईटीआई कंपनी के कुलदीप व शुभम के साथ बैठककी।

तय हुआ कि विवि 31 मई तक सभी पाठ्यक्रम के परीक्षा फार्म भरवाकर परीक्षाएं करा देगा। सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म विविएक अप्रैल से भरवाना शुरू करेगा और 20-25 अप्रैल तक फार्म भरवाए जाएंगेइसके बाद फार्मों का सत्यापन होने के साथ हीऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे और मई के प्रथम सप्ताह में परीक्षाएं शुरू करवा दी जाएंगी।
बीएड एडमिटकार्ड | ![]() |
प्रैक्टिकल नोटिस | CLICK HERE |