RO ARO PAPER CANCEL GOOD NEWS: समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर जैसे विवाद के बाद अब एसटीएफ की जांच ही इस परीक्षा का भविष्य तय करेगी।
RO ARO PAPER CANCEL GOOD NEWS: एसटीएफ करेगी परीक्षा की जाँच
RO ARO PAPER CANCEL GOOD NEWS: समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ) प्रारंभिकपरीक्षा-2023 में पेपर जैसे विवाद के बाद अब एसटीएफ की जांच ही इस परीक्षा का भविष्य तय करेगी। वहीं उत्तर प्रदेश लोक सेवाआयोग (यूपीपीएससी) की आंतरिक जांच समिति ने भी आदिवासियों द्वारा दिए गए साक्ष्यों के आधार पर अपनी जांच जारी रखी है।
इन सबके बीच मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी यूपीपीएससी पहुंचे और आयोग का घेराव किया. उनका विरोधशाम तक जारी रहा. अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपकर प्रारंभिक परीक्षा तत्काल रद्द करने की मांग की. अभ्यर्थियों ने पेपर लीक की जांचजल्द पूरी करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.
फिलहाल मामला एसटीएफ के पास जाने के बाद आयोग के लिए परीक्षा पर कोई फैसला लेना आसान नहीं है. वायरल हुआ पेपरमोबाइल फोन तक पहुंच गया था. ऐसे में एसटीएफ के लिए यह पता लगाना इतना आसान नहीं है कि पेपर कब और कहां बनना शुरूहुआ। इसका पता लगाए बिना जांच पूरी नहीं होगी. ऐसे में ये मामला लंबा खिंच सकता है.
इससे पहले एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018 में भी सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषय का पेपर लीक होने का आरोप लगा था औरइसकी जांच एसटीएफ ने की थी. इस मामले में तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक को जेल जाना पड़ा था. लंबी जांच के बाद जब एसटीएफने क्लीन चिट दे दी तो आयोग ने सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषय का रिजल्ट जारी कर दिया. जांच पूरी होने में लगभग एक साललग गया।

आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 के पेपर लीक विवाद में दो स्तरों पर जांच चल रही है। इस बार आयोग ने अपने स्तर सेतीन सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन किया है और इसकी निगरानी और दैनिक अपडेट लेने के लिए एक अलग से निगरानी समितिभी बनायी गयी है. ऐसे में परीक्षा को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा वह आंतरिक जांच समिति और एसटीएफ की जांच रिपोर्ट परनिर्भर करेगा।
RO ARO PAPER CANCEL GOOD NEWS: पुलिस पेपर में भी एसटीएफ की जाँच हो और परीक्षा दोबारा हो
RO ARO PAPER CANCEL GOOD NEWS: पेपर लीक मामला बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है साथ में साक्ष्य भी मिल रहे है लेकिन अभी तक सरकार या बोर्ड मानने को तैयार नहीं है जबकि लोगो के द्वारा साक्ष्य भी पेस किए जा रहे है याद रहे अगर ऐसे ही दबाव बनाया जाएगा अभ्यर्थियों के द्वारा और अगर जाँच सी ढंग से होती है और जाँच में पाया जाता है कि पेपर लीक हुआ है तो परीक्षा ज़रूर रद्द होगी और परीक्षा की नयी डेट शीट भी जारी होगी साथ में परीक्षा दोबारा होने में थोड़ा समय लग सकता है। साथ में अगर लोग दावा कर रहे है तो फिर पुलिस पेपर की भी एसटीएफ़ जाँच होनी चाहिए और यदि पाया जाता है कि पेपर लीक हुआ है तो परीक्षा भी रद्द की जानी चाहिए।
RO ARO PAPER CANCEL GOOD NEWS: अभ्यर्थियों के द्वारा निकाली जा रही रैली(Rally being taken out by the candidates)
RO ARO PAPER CANCEL GOOD NEWS: सभी छात्र भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकरलखनऊ पहुंच रहे हैं क्योंकि उनकी एक ही मांग है कि पेपर लीक मामले की पूरी और सच्चाई से जांच की जाए और भर्ती परीक्षादोबारा कराई जाए क्योंकि अभ्यर्थियों की कहा कि पूरी परीक्षा के सभी पालियों के पेपर लीक हो गए हैं, जिसके लिए भर्ती परीक्षा रद्दकी जानी चाहिए।