विषय : डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष-2024 सम्पादित कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अनुमोदित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दिनांक 08.01.2024 से 13.01.2024 तक सम्पादित होगी। (परीक्षा कार्यकम की छाया प्रति संलग्न)।
उक्त परीक्षा में सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों की धारण क्षमता के अनुसार अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र, सादी उत्तर पुस्तिकायें, उपस्थिति पत्रक एवं अन्य सामग्री निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा पूर्व प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दिया जायेगा।
उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित कराये जाने की पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष एवं सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान/जिला विद्यालय निरीक्षक की होगी। इस सम्बन्ध में प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान / जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध है कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षाबल एवं अन्य संसाधनों का परीक्षा पूर्व केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। परीक्षा के सम्बन्ध में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
01. डी०एल०एड० प्रशिक्षण वैच 2022 द्वितीय सेमेस्टर मुख्य परीक्षा एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षण वैच 2021, 2019, 2018, 2017, 2015, 2013 (अवशेष/अनुत्तीर्ण) की दिनांक 08.01.2024 से 10.01.2024 तक सम्पादित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 05.01.2024 को सायंकल तक डायट/निजी संस्थानों के लॉगिन पर वेबसाइट www.btcexam.in एवं www.updeledexam.in पर अपलोड कर दिया जायेगा। जिसे डायट / निजी संस्थानों के प्राचार्य डाउनलोड करेगें। निजी संस्थानों द्वारा प्रवेश पत्र प्राचार्य डायट से हस्ताक्षर एवं मुहर अंकित कराने के उपरान्त निर्गत करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगीं। साथ ही उपस्थित पत्रक सीधे सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के लॉगिन पर निर्धारित वेबसाइट पर दिनांक 06.01.2024 तक अपलोड कर दिये जायेगें। जिसे प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सम्बन्धित जनपद के केन्द्राध्यक्ष को दिनांक 07.01.2024 तक उपलब्ध कराया जायेगा।
02. डी०एल०एड० प्रशिक्षण बैच 2021 चतुर्थ सेमेस्टर मुख्य परीक्षा एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षण बैच 2019, 2018, 2017, 2015, 2013 (अवशेष/अनुत्तीर्ण) की दिनांक 11.01.2024 से 13.01.2024 तक सम्पादित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 08.01.2024 को सायंकल तक डायट / निजी संस्थानों के लॉगिन पर वेबसाइट www.btcexam.in एवं www.updeledexam.in पर अपलोड कर दिया जायेगा। जिसे डायट / निजी संस्थानों के प्राचार्य डाउनलोड करेगें। निजी संस्थानों द्वारा प्रवेश पत्र प्राचार्य डायट से हस्ताक्षर एवं मुहर अंकित कराने के उपरान्त निर्गत करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगीं। साथ ही उपस्थित पत्रक सीधे सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के लॉगिन पर निर्धारित वेबसाइट पर दिनांक 09.01.2024 तक अपलोड कर दिये जायेगें। जिसे प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सम्बन्धित जनपद के केन्द्राध्यक्ष को दिनांक 10.01.2024 तक उपलब्ध कराया जायेगा।
03. डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष-2024, दिनांक 08.01.2024 से 13.01.2024 तक सम्पादित होगी, केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा प्रतिदिन की परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त परीक्षा सम्बन्धी समस्त सामग्री यथा प्रयुक्त उत्तर पुस्तिकाएँ, उपस्थित पत्र, अनुपस्थिति पत्रक का पृथक-पृथक सील्ड पैकेट तथा अप्रयुक्त प्रश्न
पत्र के पैकेट, सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के अधिकृत वाहक को शील्ड करके उपलब्ध करा दिया जायेगा।
04. निर्धारित परीक्षा कार्यकमानुसार परीक्षा समाप्ति के पश्चात अपने जनपद के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों की प्रयुक्त उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामग्री एकत्र कर सम्बन्धित प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में एकत्र होगी। तत्पश्चात परीक्षा केन्द्रों से एकत्र की गयी परीक्षा सामग्री के सम्बन्ध में सम्बन्धित प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को अग्रिम कार्यवाही हेतु अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय द्वारा अलग से निर्देश प्रेषित किये जायेगें। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित जनपद / मण्डल के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एकत्रित सामग्री को अत्यन्त सावधानी पूर्वक अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखें
05. प्रतिदिन की परीक्षा समाप्ति के उपरान्त सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा अभ्यर्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति का विवरण प्रतिदिन अपने जनपद के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को उपलब्ध कराया जायेगा। सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का उत्तरदायित्व होगा कि केन्द्रव्यवस्थापकों द्वारा प्राप्त कराये गये उपस्थिति / अनुपस्थिति के विवरण को प्रतिदिन वेबसाइट पर ऑनलाइन रिर्पोट करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र सम्बन्धित प्राचार्य, डायट के माध्यम से प्राप्त कराये जायेंगे, बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मिलित न कराया जाय। परीक्षा सम्बन्धित निर्देश निम्नवत् है-
06. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई पत्रादि किताबें, नोट बुक, बुकलेट, मोबाइल या अन्य कोई यांत्रिक साधन परीक्षा कक्ष में नहीं ले जायेगा। यदि कोई अनुचित साधन अपनाने का प्रयास करते हुए पाया गया तो वे दण्ड के भागी होंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों / जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा कार्य में लगाये गये शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी (कक्ष निरीक्षक सहित) तथा परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र मे मोबाइल, स्मार्ट फोन आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर प्रवेश नही करेंगे अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही प्राविधानित होगी।
07. सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक एवं पर्यवेक्षक को स्मार्ट फोन परीक्षा केन्द्र में रखने की अनुमति नही होगी, मात्र की-पैड फोन रखने की अनुमति होगी
08. परीक्षा प्रारम्भ हो जाने पर जब तक परीक्षा समाप्त न हो जाय परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति न दी जाय, परीक्षा समाप्त हो जाने पर अपनी उत्तर पत्रक कक्ष निरीक्षक को सौपें बिना परीक्षा कक्ष के बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी
09. अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र भली भाँति जांच करने के पश्चात् अभ्यर्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिका पर अंकित प्रविष्टियों को भली भाँति जाँच कर कक्ष निरीक्षक हस्ताक्षर एवं परीक्षा तिथि अंकित करें10. समस्त परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करायी जाय तथा उत्तर पुस्तिका पर केन्द्राध्यक्ष की हस्ताक्षर युक्त मुहर अवश्य लगायी जाय। 11. परीक्षा समाप्ति के ठीक 15 मिनट पूर्व कक्ष निरीक्षक अभ्यर्थियों को सूचित करेंगे कि परीक्षा समय समाप्त होने में 15 मिनट शेष हैं।
12. परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न पत्र खोलने व परीक्षा समाप्ती के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डल सील्ड किये जाने की कार्यवाही केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षकों की निगरानी में की जायेगी, जिसकी वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी, परीक्षा समाप्ती के उपरान्त वीडियोग्राफी की 02 सी०डी० तैयार की जायेगी, एक सी०डी० सम्बन्धित जनपद के डायट व एक सी०डी० परीक्षा केन्द्र पर अभिरक्षित की जायेगी
13. परीक्षा समाप्ति के 05 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष बंद कर दें। समय समाप्ति के बाद जब तक उत्तरपुस्तिका के लेखा का मिलान न कर लें किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति न दी जाये। कक्ष निरीक्षक यह सुनिश्चित कर ले कि कोई भी परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका लेकर परीक्षा कक्ष से बाहर न जाने पायें
14. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को बैठाने हेतु जो सीटे लगायी जाये उनमें अनुक्रमांक का क्रम न तोड़ा जाये।
15. परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से प्रारम्भ होगी, अतः परीक्षा प्रारम्भ होने से 20 मिनट पूर्व (9:40) सभी परीक्षार्थी केन्द्र पर अवश्य पहुँच जाये और अपना निर्धारित स्थान समय से ग्रहण कर लें। तृतीय, चतुर्थ तथा षष्टम, सप्तम प्रश्न पत्र मात्र 1-1 घण्टे के है, जिसको ध्यान में रखते हुए उक्त प्रश्न पत्रों के मध्य अन्तराल को मात्र 30 मिनट रखा गया है, जिससे परीक्षार्थी दोनो पाली की परीक्षा देकर परीक्षा केन्द्र से बाहर जायें, उक्त के सम्बन्ध में निम्नवत् व्यवस्था अपनायी जायेगी-
(क) जिन प्रश्न पत्रों के मध्य अन्तराल 30 मिनट है, उनके परीक्षार्थी को प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने पर केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नही होगी। ऐसे परीक्षार्थी अपने परीक्षा कक्ष, स्थान पर ही बैठे रहेंगे।
(ख) कक्ष निरीक्षक द्वारा प्रथम पाली समाप्त होने पर उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्र कर मिलान करते हुए सीलिंग/पैकिंग हेतु केन्द्र व्यवस्थापक के पास पहुँचाया जायेगा। उक्त अवधि में द्वितीय पाली की परीक्षा हेतु अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक द्वारा उत्तर पुस्तिकओं, प्रश्न पत्रों को सम्बन्धित कक्षों में पहुँचाया जायेगा।
(ग) द्वितीय पाली की परीक्षा से 10 मिनट पूर्व उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जायेगी, प्रश्न पत्र निर्धारित समय पर वितरित की जायेगी। उक्त व्यवस्था समस्त पालियों में लागू होगी।
(घ) जिन परीक्षार्थियों की दोनो पाली में परीक्षा हैउन्ही को परीक्षा कक्ष में बैठाने की अनुमति होगी, शेष परीक्षार्थियों हेतु पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार परीक्षा समाप्ति पर उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने के उपरान्त परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति होगी।
(ड) केन्द्र व्यवस्थापक तथा पर्यवेक्षक स्वयं सावधानी पूर्वक दिये गये निर्देशों के अनुसार परीक्षाएं सम्पादित कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
च) जिन पालियों की परीक्षा में 30 मिनट से अधिक का अन्तराल है, उन पालियों में परीक्षार्थी निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व केन्द्र पर पहुँचेंगे।
16 डी०एल०एड० प्रशिक्षण के समस्त बैचों के अन्तर्गत परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की प्रयुक्त उत्तर पुस्तिका बैचावार सफेद कपड़े में पृथक-पृथक शील्ड होगीपैकेट के ऊपर परीक्षा का नाम (बैचवार) वर्ष, सेमेस्टर, पंजीकृत छात्र संख्या एवं उपस्थित छात्र संख्या का अंकन स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना आवश्यक है।
17. विगत कई परीक्षाओं में पाया गया है कि कतिपय केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा उपस्थिति पत्रक एवं अनुपस्थित तालिका के बण्डल उत्तर पुस्तिकाओं के साथ प्रेषित नही किये जाते, जिससे मूल्यांकन के समय मिलान किये जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, अतः आपको स्पष्ट निर्देश दिये जाते है कि उपस्थिति पत्रक एवं अनुपस्थित तालिका का पैकेट अनिवार्य रूप से अलग-अलग तैयार कर उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट के साथ सम्बन्धित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को प्राप्त कराया जाय। परीक्षा केन्द्रों पर नामित पर्यवेक्षक का भी यह दायित्व होगा कि यह पुष्टि अवश्य कर लें कि उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डल में उपस्थिति पत्रक व अनुपस्थिति तालिका रखी गयी है
18. फोटोयुक्त उपस्थिति पत्रक / अनुपस्थिति तालिका की चार प्रतियों में तैयार किया जाय। एक प्रति केन्द्राध्यक्ष अपने पास सुरक्षित रखेगें तथा एक प्रति उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डलो के साथ रखे एवं एक प्रति कार्यालय परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज को उपलब्ध कराये।
19. विगत कई परीक्षाओं से पाया गया कि कतिपय परीक्षार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिका पर अपना अनुकमांक व अन्य विवरण गलत अंकित कर दिया जाता है, जिससे उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में कठिनाई का सामना करना पडता है, उक्त स्थिति में पाया गया कि यदि परीक्षार्थी पर मुख्य पृष्ठ पर अंकित विवरण यथा अनुकमांक, विषय, सेमेस्टर व अन्य का कक्ष निरीक्षक द्वारा बिना मिलान किये उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर कर दिये जाते है, जिससे उक्त स्थिति उत्पन्न होती है। यदि कक्ष निरीक्षक द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं पर हस्ताक्षर किये जाने से पूर्व परीक्षार्थी द्वारा मुख्य पृष्ठ पर अंकित पृविष्टियों का प्रवेश पत्र से भली-भाँति मिलान कर लिया जाय जो इस प्रकार की विसगंतियों से बचा जा सकेगा। अतः इस सम्बन्ध में कक्ष निरीक्षकों को अपने स्तर से निर्देशित करें
20. सम्बन्धित प्राचार्य निजी डी०एल०एड० प्रशिक्षण संस्थान को एवं सम्बन्धित अभ्यर्थियों को परीक्षा से अवगत कराते हुए प्रवेश पत्र निर्गत करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
परीक्षा समाप्ति के पश्चात प्रयुक्त उत्तर पुस्तिकाएँ का सील्ड पैकेट, उपस्थित पत्र, अनुपस्थिति तालिका अप्रयुक्त प्रश्न पत्र एवं अन्य सामग्री सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य डायट द्वारा अधिकृत व्यक्ति को प्रतिदिन परीक्षा समाप्ति के उपरान्त प्राप्त करायी जायेगी, जिसे प्राचार्य डायट समस्त सामग्री अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखेगें
उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि परीक्षा को शुचिता एवं सुचारू रूप से सम्पादित कराने की पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष एवं परीक्षा से सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान / जिला विद्यालय निरीक्षक की होगी। अतः इस सम्बन्ध में परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षाबल, प्रत्येक पाली में केन्द्रों के निरीक्षण हेतु सचल दल एवं अन्य संसाधन की आवश्यकता हो तो परीक्षा पूर्व पूर्ण व्यवस्था सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान / जिला विद्यालय निरीक्षक सुनिश्चित करलें तथा सुरक्षाबल उपलब्ध कराने के लिए जिला निरीक्षक अपने स्तर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक तथा सम्बन्धित थानाध्यक्ष को सूचित करने का कष्ट करें। निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न पत्र एवं सादी उत्तर पुस्तिकाएँ प्रेषित की गयी हैनिर्धारित परीक्षा केन्द्रों की सूची संलग्न है।
DELED 2ND SEMESTER CENTER LIST JANUARY 2024
DELED 4TH SEMESTER CENTER LIST JANUARY 2024
यहाँ भी देखे –
UP DELED 2nd Semester प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास Hand Writing Notes, Deled 2nd Semester Notes
UP DELED 2nd Semester Science Hand Writing Notes, Deled 2nd Semester Notes
UP DELED 2nd Semester English Hand Writing Notes, Deled 2nd Semester Notes
परीक्षा का नाम |
UP DELED/BTC |
सेमेस्टर |
2ND, 4TH |
परीक्षा माह |
JANUARY |
आधिकारिक वैबसाइट |