UP Police Exam 2024 Paper Leak: नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा है लेकिन अब ये खबर आ रही है की पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है और लीक हाईन की खबर सरकार तक पहुची है तो सरकार ने इस पर बड़ा फ़ैसला लिया है और पेपर को रद्द करने का फ़ैसला लिया है और अब ये परीक्षा अगर रद्द होती है तो आगे किस महीने में ये परीक्षा संपादित कराई जाएगी चलिए विस्तार में इस खबर को जानते है-
UP Police Exam 2024 Paper Leak: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लीक को लेके मची हड़कंप(There was an uproar over the leak of constable recruitment exam)
UP Police Exam 2024 Paper Leak: जैसा कि आप सभी को बता दूँ की पुलिस पेपर लीक को खबर आ रही है की पेपर लीक को लेके अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया है, और अभ्यर्थी पेपर रद्द को लेके माँग कर रहे है और ये भी माँग कर रहे है की इसके लिए नयी परीक्षा की तिथि जारी करे जिससे परीक्षा जल्दी संपन्न हो सके तो आइये जानते है कि आख़िर उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा कराई जाएगी या नहीं और अगर कराई जाएगी तो आख़िर कबतक होगी ।
UP Police Exam 2024 Paper Leak: पेपर लीक कराने से पहले ही गिरोह पकड़ा गया
UP Police Exam 2024 Paper Leak: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि स्वाट/सर्विलांस टीम व नोनहरा/नन्दगंज थाने की संयुक्त टीम ने 17 व 18 को होने वालीउत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा 2023 में पेपर आउट कराकर नकल कराने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर कीसूचना पर नोनहरा थाना क्षेत्र के मिरदादपुर से आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से छह लाख रुपये नकद, 21 लाख रुपये का चेक, बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और मोबाइल/इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें वाराणसी निवासी किशन मिश्रा और सुनील मिश्रा भी शामिलहैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में इनका गिरोह परीक्षा केन्द्रों एवं अन्य स्रोतों के माध्यम से व्यवस्था कर परीक्षा से पूर्व व्हाट्सएप केमाध्यम से प्रश्नपत्रों के अलग–अलग सेट प्राप्त कर उनके उत्तर सेटवार तैयार कर परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व निर्धारित अभ्यर्थियों कोपरीक्षा दिलाते थे। लगभग दो घंटे पहले भेजा जाता है।
उम्मीदवारों को उनके संबंधित स्रोतों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके और उन्हें पूरा विश्वास दिलाकर कि वे सफल होंगे, पहले सेव्यवस्था की जाती है। जिनसे ये 7-8 लाख रुपये की बड़ी रकम वसूलते हैं और आपस में बांट लेते हैं. कुछ अभ्यर्थी पूरी रकम पहलेही दे देते हैं, जबकि कुछ देने में असमर्थ होते हैं तो वे एक लाख रुपये नकद और ब्लैंक चेक और अपनी मूल शैक्षिक मार्कशीट औरप्रमाण पत्र लेकर अपने पास रख लेते हैं। जब उनके द्वारा पूरी राशि का भुगतान कर दिया जाता है, तो उनका शैक्षणिक प्रमाण पत्रऔर खाली चेक वापस कर दिया जाता है।
UP Police Exam 2024 Paper Leak: दोबारा इस तारीख़ को होगी भर्ती परीक्षा(Recruitment exam will be held again on this date)
UP Police Exam 2024 Paper Leak: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक की खबर अभ्यर्थियों में बहुत तीजी से फैल रही है साथ में ये भी खबर आ रही है की ये परीक्षा दोबारा कराई जाएगी और इस ख़बर को देखते हुए हमारी टीम ने देखा कि अभ्यर्थियों के बीच ये खबर तेज़ी से फैल रही तो इसकी सच्चाई का पता लगाना शुरू की तो बाद में यह पता चला कि ऐसी कोई खबर नहीं आई है जिसमे पेपर लीक की बात की गई हो और साथ में ये भी बता दे कि पुलिस का पेपर लीक नहीं हुआ अतः यह खबर पूरी तरह से फेक है अतः आप सभी से अनुरोध है कि ऐसी खबरों से बिल्कुल दूर रहे और जब तक आधिकारिक पुष्टि ना हो जाया करे तब तक ऐसी खबरों पे बिलकुल विश्वास ना करे। इसलिए आप सभी से एक ही बात बोलता हूँ जैसे आज यानी 17 फ़रवरी को परीक्षा संपन्न हुई है वैसे ही कल 18 फ़रवरी को भी संपन्न होगी नक़ल विहीन परीक्षा इसलिए किसी भी अभ्यर्थी को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्यूकी परीक्षा बिना नक़ल के संपन्न होगी ।
परीक्षा में नक़ल को लेके नोटिस | |
Official website |