CTET Exam 2024 Paper Leak: सीटीईटी का पेपर लीक करते पकड़ा गया प्रयागराज, वाराणसी, गाज़ीपुर का साल्वर गैंग, जाने कौन है वो लोग

Deled News Team
7 Min Read
CTET Exam 2024 Paper Leak

CTET Exam 2024 Paper Leak: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक को लेकर खबर चर्चा में है ऐसे में उत्तरप्रदेश में काफ़ी जगहों पर साल्वर गैंग को गिरफ़्तार किया गया है ऐसे में देखना है इनके गैंग के ख़िलाफ़ सीबीएसई क्या निर्णय लेती है चाहिये विस्तार से आपको खबर बताते है-

CTET Exam 2024 Paper Leak: सीटीईटी परीक्षा नक़ल कराते पकड़ा गया गैंग(Gang caught cheating in CTET exam)

CTET Exam 2024 Paper Leak: जैसा कि आप सभी को पता है सीटीईटी की परीक्षा 21 जनवरी को संपन्न हुई है देर शाम को जब पेपर देके बाहर आये अभ्यर्थी तब पता चला कि पेपर लीक हो गया है जिसमे काफ़ी लोग पेपर की फ़ोटोकॉपी लेके गये थे परीक्षा हाल में तो कई लोग पर्ची ऐसे में मालमा बढ़ता गया-

CTET Exam 2024 Paper Leak: इस परीक्षा में अलगअलग जगहों से कई सॉल्वर पकड़े गए हैं. केंद्रीय शिक्षक पात्रतापरीक्षा (सीटीईटी) में भी प्रयाराज में सॉल्वर गैंग सक्रिय था। बायोमेट्रिक टेस्ट में दो सॉल्वर दूसरे के स्थान पर व्यवस्था बनाकरपरीक्षा देते हुए पकड़े गए। इनमें से एक के खिलाफ सिविल लाइंस और दूसरे के खिलाफ नैनी पुलिस ने केस दर्ज किया है। दोनोंअभ्यर्थी पुलिस के लिए वांछित हैं। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षामें शंकरगढ़ के रोहित केसरवानी की जगह कोरांव का अभिषेक कुमार पटेल पेपर देने आया था। उसने रोहित के नाम से फर्जी आधारकार्ड भी बनवा लिया था। परीक्षा के दौरान जब बायोमीट्रिक सत्यापन किया गया तो कोई मिलान नहीं हुआ। इसके बाद उनकीदोबारा गहन जांच की गई. इस दौरान जब अभिषेक की धोखाधड़ी सामने आई तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. सिविललाइंस पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभिषेक और रोहित दोनों के खिलाफ परीक्षा अधिनियम औरधोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए अभिषेक ने बताया कि रोहित ने उसकी कोचिंगफीस में आर्थिक मदद की थी. वह एहसान चुकाने के लिए परीक्षा देने आया था।

प्रयागराज में भी पकड़े गये सोल्वर गैंग(Solver gang also caught in Prayagraj)

CTET Exam 2024 Paper Leak: उधर, नैनी स्थित सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में बायोमेट्रिक जांच के दौरान आजमगढ़ निवासीविवेक कुमार को पकड़ा गया। वह जौनपुर के रणविजय सिंह की परीक्षा लेने आये थे। परीक्षा शुरू हो चुकी थी. इस दौरान सत्यापनके लिए जांच टीम के चंदन भारद्वाज ने बायोमेट्रिक्स मैच नहीं होने पर संदेह के आधार पर विवेक को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह रणविजय की जगह परीक्षा देने आया था. इसी दौरान रणविजय कॉलेज के बाहर से भाग गया. नैनी पुलिसमुकदमा दर्ज कर रणविजय की तलाश कर रही है। इससे पहले एपीएस परीक्षा में दो अभ्यर्थी ब्लूटूथ के जरिए नकल करते पकड़े गएथे।

CTET Exam 2024 Paper Leak
CTET Exam 2024 Paper Leak

गाज़ीपुर में भी पकड़े गये सोल्वर मुक़दमा दर्ज(Solver caught in Ghazipur also, case registered)

CTET Exam 2024 Paper Leak: परीक्षा के दौरान दिलदानगर स्थित क्रिसेंट कॉवेंट स्कूल में सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रतापरीक्षा) में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक सॉल्वर को बायोमेट्रिक मिलान के दौरान पकड़ा गया। उसकी पहचान जमानियांकोतवाली क्षेत्र के ब्रिजेश सिंह के रूप में हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल कलाम ने दिलदारनगर थाने की पुलिस को सूचनादेकर उसे गिरफ्तार करा दिया. उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई और मामला दर्ज किया गया

वाराणसी में भी गैंग पे मुक़दमा दर्ज(Case registered against gang in Varanasi also)

CTET Exam 2024 Paper Leak: रविवार को हुई सीटीईटी परीक्षा के दौरान चितईपुर स्कूल और यूपी कॉलेज स्थित दो केंद्रोंसे दो सॉल्वर पकड़े गए। आज़मगढ़ और बिहार के नालंदा निवासी साल्वर क्रमशः ग़ाज़ीपुर और चंदौली निवासी अभ्यर्थियों के स्थानपर परीक्षा देने आये थे। पुलिस ने उनके साथसाथ अभ्यर्थियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. चितईपुर स्थित आइडियल न्यूस्टार स्कूल इंग्लिश स्कूल सीटीईटी का केंद्र बना। वहीं, गाजीपुर में सैदपुर के अजीत कुमार यादव की जगह संतोष पाल परीक्षा देतेपकड़ा गया। वह आज़मगढ़ के बिजरवा (मुबारकपुर) का रहने वाला है। बायोमेट्रिक डिवाइस से मिलान होने पर उसे कक्ष निरीक्षकने पकड़ लिया और चितईपुर पुलिस को सौंप दिया।

बायोमेट्रिक से पकड़े गये सोल्वर गैंग(Solver gang caught through biometrics)

CTET Exam 2024 Paper Leak: सीटीईटी की परीक्षा में दूसरे की जगह पेपर देने आये थे बायोमेट्रिक में पकड़ लिये गये, केंद्रीयशिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान साल्वर ने बायोमेट्रिक्स लगाकर केंद्र में प्रवेश किया. लेकिन जब बायोमेट्रिक्स का मिलान कियागया तो सॉल्वर पकड़ में गया. एडमिट कार्ड पर लगी फोटो के साथ उसके चेहरे से भी छेड़छाड़ की गई थी. पुलिस की पूछताछ मेंउसने अपना नाम जमानियां कोतवाली क्षेत्र के गायघाट निवासी ब्रिजेश सिंह बताया। उन्होंने बताया कि वे फर्जी नामपता और फर्जीदस्तावेज का इस्तेमाल कर किसी और की जगह परीक्षा देने आये थे. बताया कि वह जिसके यहां परीक्षा देने आया था वह दोस्त है।उनके कहने पर मैं परीक्षा देने आया

CTET 21 January Answer Key Download(State 21 January Answer Key Download)

प्रथम पाली, दूसरी पाली 
Official Website
Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment