CTET Exam Date 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) के द्वारा आयोजित की जा रही सीटीईटी की परीक्षा जोकि 21 जनवरी को है जिसको लेकर बहुत ही ज्यादा बुरी खबर सामने आ रही है की सीटीईटी की परीक्षा तिथि मे बदलाव किया जाएगा। आपको बता दे की सीबीएससी के द्वारा ये अहम फैसला इसलिए लिया गया है क्यूकी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का अयोध्या मे उदघाटन है इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है। आइये जानते है परीक्षा तिथि को लेकर पूरी खबर……
राम मंदिर के उदघाटन के चलते परीक्षा तिथि मे किया बदलाव(Change in exam date due to inauguration of Ram temple)
CTET Exam Date 2024:केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) के द्वारा आयोजित की जा रही सीटीईटी की परीक्षा को लेकर खबर आ सामने आई है। और खबर मे ये भी बताया जा रहा है की केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) के द्वारा आयोजित की जा रही सीटीईटी की परीक्षा तिथि मे बदलाव किया गया है वही ये खबर फैल रही है की 22 जनवरी को राम मंदिर का उदघाटन है जिसको लेकर 21 जनवरी को होने वाली सीटीईटी की परीक्षा की तिथि को बदला जा रहा है।
सीटीईटी की परीक्षा तिथि बदलने को लेकर खबर(News regarding change of CTET exam date)
CTET Exam Date 2024:केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) के द्वारा आयोजित की जा रही सीटीईटी की परीक्षा की खबर को लेकर अभ्यर्थी परेशान हो रहे है। हालांकि इस खबर को देखते हुए हमारी टीम ने इस वायरल खबर को बारीकी से छानबीन की तो पता चला की परीक्षा मे तिथि बदलने को लेके कोई भी खबर सामने नही आई है न ही इसकी कोई पुष्टि हुई है और न ही इसके लिए कोई भी आधिकारिक सूचना कोई भी ctet.nic.in/ पर आई है अतः सीटीईटी की परीक्षा तिथि मे कोई भी बदलाव नही किया गया है। और अभ्यर्थी ऐसी खबर को सही न माने।
इस तिथि को होगी परीक्षा(Exam will be held on this date)
CTET Exam Date 2024:केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) के द्वारा आयोजित की जा रही सीटीईटी की परीक्षा जोकि 21 जनवरी को ही होगी वो भी बिना किसी रुकावट के यह परीक्षा एक ही दिन मे संपादित कराई जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 21-01-2024 (रविवार) को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 18वां संस्करण आयोजित करेगा। यह परीक्षा देशभर के 135 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को पेपर- II के लिए सुबह 7:30 बजे और पेपर- I के लिए दोपहर 12:00 बजे यानी परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। पेपर-II में सुबह 9:30 बजे के बाद और पेपर-I में दोपहर 2:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
How to check CTET Admit card 2024
-
- सीटीईटी एडमिटकार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ctet की आधिकारिक वैबसाइट पे जाना होगा या फिर डाइरैक्ट देखने के लिए नीचे लिंक दिया गया है वह पे क्लिक here पे क्लिक करें।
-
- उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।
-
- उसके बाद आपको सीटीईटी का एडमिटकार्ड दिखाई दे जाएगा उसकी पीडीएफ़ download करके और प्रिंट आउट भी निकाल सकते है।
कैसे होगा सीटीईटी का एडमिटकार्ड डाउनलोड ?
सीटीईटी की परीक्षा 21 जनवरी 2024 को है जिसको लेकर आप सभी ctet के एडमिटकार्ड के बारे मे सोच रहे है की ctet का एडमिटकार्ड कैसे डाउनलोड होगा तो मैं आप सभी को बता दूँ की सीटीईटी का एडमिटकार्ड परीक्षा से ठीक 2 दिन पहले यानि 18 या 19 जनवरी को आपका ctet का एडमिटकार्ड जारी कर दिया जाएगा।
CTET Admitcard Download Link | ![]() |
Date of Examination | 21-01-2024 | |
PAPER | PAPER II | PAPER I |
Entry in the Examination Centre | 07:30 AM | 12:00 PM |
Checking of Admit Cards | 09:00 AM to 09:15 AM | 01:30 PM to 01:45 PM |
Distribution of Test Booklet | 09:15 AM | 01:45 PM |
Seal of the Test Booklet to be broken/Opened to take out the Answer Sheet | 09:25 A.M. | 01:55 PM |
Last Entry in the Examination Centre/Gate Closer of Exam Centre | 09:30 AM | 02:00 PM |
Test Commences | 09:30 AM | 02:00 PM |
Test Concludes | 12:00 Noon | 04:30 PM |
Official Website | https://ctet.nic.in/ |