CTET Exam Paper Leak 2024: सीटीईटी का पेपर लीक, इन ज़िलों की परीक्षाएँ रद्द! परीक्षा सेंटर सीज़

Deled News Team
4 Min Read

Ctet Exam Paper Leak 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की परीक्षा 21 जनवरी को संपन्न हुई है लेकिन पेपर लीक को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है की पेपर लीक को लेके काफ़ी ज़िलों के सेंटर पे बवाल हो गया है और वायरल खबर की माने तो ये बात भी सामने आ रही है की उत्तरप्रदेश के बिजनौर ज़िले में एक सेंटर का पेपर कैंसिल हो गया है लेकिन अभी तक इसपे आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है अगर ऐसा हुआ है तो इसपे जाँच होगी और कहा कहा पे लीक हुआ है और ख़ानर हो आइये जानते है –

Ctet Exam Paper Leak 2024: किन-किन ज़िलों में पेपर हुआ लीक(In which districts the paper was leaked?)

Ctet Exam Paper Leak 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के पेपर लीक की खबर सामने आ रही है और साथ में आपको बता दें कि पेपर लीक होने की कूबड़ बहुत तेज फैल रही है और अगर परीक्षा देने गए छात्रों की माने तो लीक का खेल बहुत ज़्यादा हुआ है लेकिन इसपे अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है साथ में आपको बता दें कि बहुत जगहों पे पहले से ही क्वेश्चन पेपर की फोटो कॉपी लेके लोग घूम रहे थे और परीक्ष केंद्रों पे भी लेके गये थे अब देखना यह है को अगर ऐसा हुआ है तो सीबीएसई को इसके लिए कदम उठाना चाहिए और क़ानूनी कार्यवाही भी करनी चाहिए क्यूकी ये पेपर लीक कई छात्रों की ज़िंदगी बर्वाद कर देता है।

इन ज़िलों की परीक्षाएँ होंगी दोबारा(Exams of these districts will be held again)

Ctet Exam Paper Leak 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 21 जनवरी 2024 को हुई है लेकिन आपको बता दें कि बहुत से ज़िलों में बहुत बड़ा बड़ा खेला हो गया है यानी मीडिया रिपोर्ट और परीक्षा देने गए अभ्यर्थियों की माने तो सेंटर पे काफ़ी पेपर लीक हुआ है अब बाक़ी है इसपे सीबीएसई की रिपोर्ट की उसकी तरफ़ से क्या रिएक्शन आता है और पेपर लीक को लेके कौन से कदम उठाती है। बाक़ी आपको बता दूँ की परीक्षा सीटीईटी की दोबारा नहीं कराई जाएगी और बस आपका सीधे रिजल्ट जारी होगा।

CTET Exam Paper Leak 2024
CTET Exam Paper Leak 2024

ये है सीटीईटी परीक्षा की नयी तारीख़(This is the new date of CTET exam)

Ctet Exam Paper Leak 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 पेपर लीक पे लेके कोई पुष्टि नहीं है और आपको बता दें कि सीटीईटी की परीक्षा पूरे भारत में कराई जाती है तो इस परीक्षा को दोबारा करा पाना बिलकुल न के बराबर है यानी परीक्षा न तो कैंसिल होगी और ना ही इसकी कोई नयी परीक्षा तिथि आयी है। बस ये हो सकता है सीबीएसई इसपे बड़ा फ़ैसला ले सकती है और जाँच बैठा के दोसियों को कड़ी सजा दिला सकती है लेकिन इसके लिए सीबीएसई को नये कदम उठाने पड़ेंगे और इसकी जाँच करनी पड़े।

CTET 21 January Answer Key Download(State 21 January Answer Key Download)

प्रथम पाली, दूसरी पाली 
Official Website
Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment