CTET July Exam Cancel: बारिश के कारण सीटीईटी परीक्षा हुई कैंसिल!

Deled News Team
3 Min Read
CTET July Exam Cancel

CTET July Exam Cancel: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की परीक्षा 7 जुलाई को है, लेकिन पेपर वाले दिन भारीबारिश को लेकर एक बड़ी खबर सामने रही है कि पेपर बारिश होने के कारण सीबीएसई ने दोनों पालियों की परीक्षाएं रद्द कर दीहैं, जिसे सुनकर सभी सीटीईटी अभ्यर्थियों में दहशत का माहौल है और अभ्यर्थी परेशान भी हो रहे हैं, पूरी खबर विस्तार से

CTET July Exam Cancel: सीटीईटी पेपर हुआ कैंसिल

CTET July Exam Cancel: जैसा कि आप सभी को पता है कि सीटीईटी की परीक्षा 7 जुलाई 2024 को होना है ऐसे में खबर आ रही है कि 7 जुलाई को उत्तरप्रदेश में सुबह से भारी बारिश हो रही है ऐसे में सीबीएसई ने बड़ा फ़ैसला ये लिये है कि पेपर कैंसिल किया जाये क्यूकी अभ्यर्थी अपने सेंटर पहुँचने में असमर्थ हो रहे है इसलिए पेपर की नयी डेट जारी की जाए जिससे छूटे अभ्यर्थी जो नहीं पहुँच पाये है वो भी परीक्षा सेंटर पहुँच सके और अपना पेपर दे सके। और परीक्षा अगले माह में कराई जा सकती है।

CTET July Exam Cancel
CTET July Exam Cancel

CTET July Exam Cancel: सीटीईटी परीक्षा होगी दोबारा

CTET July Exam Cancel: आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जोकि 7 जुलाई 2024 को होनी थी ऐसे में प्रदेश में भारी बारिश के कारण परीक्षा को कैंसिल कर दोबारा कराने का फ़ैसला लिए गया है यह खबर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रही है और इस वायरल खबर की जब हमारी टीम ने जाँच पड़ताल की तो पता चला कि बारिश की वजह से सीटीईटी की परीक्षा नहीं कैंसिल की है क्यूकी परीक्षा के नोटिफिकेशन में भी लिखा होता है कि आपको हर हाल में परीक्षा सेंटर पे 2 घटे पहले पहुँचना है तो ये खबर जो वायरल हो रही है ये पूरी तरह से फर्जी है अतः ऐसी ख़बरों पर बिल्कुल ध्यान ना दें आपकी परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है और आगे 1 महीने बाद इसका रिजल्ट भी देखने को मिल जाएगा।

Date of Examination 07-07-2024
PAPER PAPER II PAPER I
Entry in the Examination Centre 07:30 AM 12:00 PM
Checking of Admit Cards 09:00 AM to 09:15 AM 01:30 PM to 01:45 PM
Distribution of Test Booklet 09:15 AM 01:45 PM
Seal of the Test Booklet to be broken/Opened to take out the Answer Sheet 09:25 A.M. 01:55 PM
Last Entry in the Examination Centre/Gate Closer of Exam Centre 09:30 AM 02:00 PM
Test Commences 09:30 AM 02:00 PM
Test Concludes 12:00 Noon 04:30 PM

CTET July Exam Cancel: CTET 7 July Answer Key Download 

प्रथम पाली, दूसरी पाली 
Official Website

Share This Article
Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment