CTET Passing Marks 2024: सीबीएससी का आदेश जारी, पेपर लीक की वजह से सबको मिलेंगे 90 नंबर

Deled News Team
3 Min Read
CTET Passing Marks 2024

CTET Passing Marks 2024: नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि सीटीईटी की परीक्षा 21 जनवरी 2024 को संपन्न हुई है, और उसके बाद ही पेपर लीक की खबर सामने आई है और इस पेपर लीक की वजह से सीबीएससी की तरफ़ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सभी को मिलेंगे 90 नंबर इसकी घोषणा की गई है आइए जानते है किन अभ्यर्थियों को मिलेंगे 90 नंबर-

CTET Passing Marks 2024: CTET पेपर लीक की खबर

CTET Passing Marks 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक को लेकर बहुत ही ज़्यादा अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है अब ऐसे में अभ्यर्थी पेपर दोबारा काराने को लेकर माँग कर रहे है ऐसे में हम आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जोकि पूरे भारत में कराई जाती है और आज तक ऐसा नहीं हुआ है की पूरी परीक्षा रद्द हुई है और इस बार भी रद्द होनी की कोई खबर सामने नहीं आ रही ही अब ये बारे इंटरनेट पे चल रही है की पेपर लीक की वजह से सभी को कॉमन नंबर यानी 90 नंबर दिये जाएँगे इस खबर को सुन के अभ्यर्थियों में अफ़रा तफ़री मच गई है, की बहुत से अभ्यर्थी जोकि ईमानदारी से मेहनत करके परीक्षा दी थी और वो अभ्यर्थी भी 90 नंबर पायेंगे तो ऐसे में उन अभ्यर्थी के साथ ग़लत होगा ।

 

CTET Passing Marks 2024
CTET Passing Marks 2024

CTET Passing Marks 2024: CTET में मिलेंगे 90 नंबर सबको

CTET Passing Marks 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक की वजह से अभ्यर्थियों में अफ़रा तफ़री तब मच गई जब ये पता चला कि अब तो सभी को 90 नंबर मिलेंगे, जब बहुत ही अभ्यर्थियों को मुझे मेल मेसेज मिलने लगे तो हमारी टीम ने इस वायरल खबर की जाँच पड़ताल की तो पता चला कि 90 नंबर वाली खबर पूरी तरह से ग़लत है ऐसी कोई खबर सीबीएससी की तरफ़ से नहीं आई है और ना ही सभी को 90 नंबर दिये जाएँगे, अतः यह खबर पूरी तरह से फेक है जब तक सीबीएससी की तरफ़ से कोई खबर नहीं आ जाती तक तक इन ख़बरों से हमे दूर ही रहना है। साथ में आपको ये भी बता दे कि ना तो पेपर रद्द होगा ना ही ये नंबर देने वाली खबर में कोई सच्चाई है।

 

official website 
Ctet 90 नंबर
Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment