DSSSB New Recruitment 2024: दिल्ली डीएसएसएसबी 4214 पदों पे भर्ती हेतु आवेदन

Deled News Team
3 Min Read
DSSSB New Recruitment 2024

DSSSB New Recruitment 2024 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक, रेडिओग्राफर, क्लर्क और अन्य पदों पे भर्ती के लिए आवेदन शुरू किया है इस भर्ती के तहत 4214 पदों को भरा जाएगा। डीएसएसएसबी मे इन पदों पे रुचि रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए आवेदन 9 जनवरी से शुरू होकर 7 फरवरी तक होंगे। साथ मे इक्छुक अभ्यर्थी Delhi DSSSB Vacancy 2024 के लिए आवेदन इनकी आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाके कर सकते है।

DSSSB New Recruitment 2024 Notification Overview

DSSSB New Recruitment 2024 के लिए इच्छुक  अभ्यर्थी है आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे अंकित है ध्यान पूर्वक पढ़ें।

संस्था का नाम दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
पद का नाम विभिन्न
कुल पद 4214
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

महावपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्भ तिथि 09/01/2024
अंतिम तिथि 07/02/2024
शुल्क भूकतान अंतिम तिथि 07/02/2024
सुधार की अंतिम तिथि
परीक्षा तिथि as schedule 
एड्मिट कार्ड परीक्षा तिथि से पहले 

आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडबल्यूएस/ओबीसी 100 रुपये
एससी/एसटी 0 रुपये
भुकतान परीक्षा शुल्क का भुकतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

न्यून्तम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 37 वर्ष
आयु मे छूट दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मे छूट दी जाती है लेकिन इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना देखे।

DSSSB New Recruitment 2024 के लिए जरूरी पात्रता

DSSSB New Recruitment 2024 के लिए किसी भी मानिता प्राप्त संस्थान से 10वीं,/12वीं/डिप्लोमा/BE/B.tech संबन्धित छेत्र मे अनुभव के साथ संबन्धित विषय मे डिग्री होना जरूरी है।

कुल पदों की संख्या

DSSSB Grade 4 Vacancy 2024
DASS GRADE- IV 1672
LDC CUM TYPING 256
STENOGRAPHER 186
JUNIOR ASSISTANT 108
ASSISTANT GRADE-I 104
DSSSB NTT Vacancy 2024
ASSISTANT TEACHER 1455
DSSSB PGT Vacancy 2024
POST GRADUATE TEACHER 297
DSSSB Horticulture Vacancy 2024
SECTION OFFICER 108

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

आवेदन कैसे करें

  • DSSSB New Recruitment 2024 के लिए आवेदन हेतु उम्मेदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पे जाके या नीचे दिये गए लिंक पे जाके सीधे अपना फॉर्म भर सकते है
  • फॉर्म मिस्टर सभी जानकारी सही से भरे ताकि कोई गलती न हो।
  • साथ मे सभी दस्तावेज़ सही से अटैच करें ध्यान से जो पूछा गया हो सिर्फ वही।
  • जब फॉर्म पूरी तरह भर जाए तो एक बार फॉर्म को चेक जरूर कर ले ताकि कोई गलती न हो।
  • फॉर्म जब चेक कर ले उसके बाद ही finel submit करें।
  • फीस काटने का विशेष ध्यान दें अगर आप उस श्रेणी मे आते है तब ही पेमेंट करें।
  • साथ मे याद रखे फॉर्म संस्था द्वारा स्वीकार नही किया जाएगा।
  • याद रखे फीस काटने के बाद finel print जरूर निकाल ले और उसको अपने पास सुरक्षित रख ले।
ऑनलाइन आवेदन Link activate 
टेलीग्राम चैनल click here 
अन्य अपडेट click here 
आधिकारिक वैबसाइट https://dsssbonline.nic.in/
Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment