School Holiday: सर्दियों की वजह से कॉलेज यूनिवर्सिटी 1 महीने के लिए बंद, सरकार का आदेश जारी

Deled News Team
3 Min Read

School Holiday नमस्कार दोस्तों ठंड की वजह से सभी स्कूलों और यूनिवर्सिटी एक महीने के लिए बंद सरकार का बड़ा आदेश जारी। सूबे में अत्यधिक ठंड को देखते हुए योगी सरकार ने लिया बड़ा फ़ैसला साथ में सभी स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश दिया मीडिया खबर के मुताबिक़ मैं आपको बता दूँ की ठंड की वजह से कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज।

कब तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

School Holiday: साथियों आप सभी को बता दूँ की उत्तरप्रदेश सरकार ने बड़ा फ़ैसला लिया है कड़क ठंड को देखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है कि सूबे के सभी स्कूल बंद रहेंगे अगर ठंड की वजह से कोई भी स्कूल बच्चों को बुलात है तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सरकार ने बड़ा फ़ैसला लिया है की सभी स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे ये फ़ैसला सरकार ने लिया है।

School Holiday:सरकार का ऑफिसियल आदेश जारी

School Holiday बाराबंकी जनपद में शीतलहरी सम्बन्धित मौसम विभाग के पूर्वानुमान और तापमान को देखते हुए जनपद केसभी बोर्ड के विद्यालयों हेतु निम्न आदेश पारित किए जाते हैं:-

1) कक्षा-8 तक के समस्त सरकारी / गैर सरकारी / प्राइवेट विद्यालयों में दिनॉक 17.01.2024 (सत्रह जनवरी 2024) तकअवकाश घोषित किया जाता है।

2) कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए समस्त सरकारी / गैर सरकारी / प्राइवेट विद्यालयों में जहाँ सम्भव हो, वहाँ विद्यालयोंद्वारा कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है। जिन विद्यालयों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, उनकासमय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे के मध्य ही रखा जायेगा। कक्षाएं संचालित करने की स्थिति में विद्यालय द्वारा निग्नप्रवन्ध सुनिश्चित किए जायेंगे:-

ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चितकिया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जायेगा।

• Classes/Practicals/Exams के लिए विद्यार्थियों को बाहर / खुले में नहीं बैठाया जाएगा।

विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड सेबचाव करने में सक्षम हों, उन्हे पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।

3) यह अवकाश मात्र स्टूडेंट्स के लिए अनुमन्य है। टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए नियोक्ता /प्रबन्धक द्वारा अपने स्तर सेनिर्णय लिया जायेगा

उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करेंइस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइटwww.barabanki.nic.in पर चेक किया जा सकता है।

Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment