School holiday: नमस्कार दोस्तों प्रदेश में ठंड को देखते हुए सरकार सरकार ने लिया अहम फ़ैसल सभी स्कूल कॉलेज होंगे बंद, साथ में आपको ये भी बता दे कि यह फ़ैसला कब से कब तक किया गया है और कितने दिन तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
School Holiday: प्रदेश में ठंड का प्रकोप
School Holiday: राज्य के निचले क्षोभमंडल में दिनांक 19 जनवरी से पुनः बर्फीती ठंडी पछुवा एवं उत्तर– पछुवा हवा का प्रवाहहोने का पूर्वानुमान है और इसके साथ ही समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 140-160 नॉट क्रम की जेट स्ट्रीम हवाएँ उत्तर भारत केमैदानी इलाकों पर कायम है। जिसके प्रभाव से राज्य में 19 जनवरी से 24 जनवरी 2024 तक शीत दिवस की स्तिथि बने रहने कीसंभावना है। इसके साथ ही राज्य में न्यूनतम तापमान 2°C -3°C तक क्रमिक गिरावट के साथ 10°C से कम रहने की सम्भावना है।अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है जो की अभी राज्य में अधिकांस जगहो पर 14°C 16°C के बीच दर्जकिया जा रहा है। इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के कुछ जगहों पर घने कोहरे का भी पूर्वानुमान है।
प्रदेश में कड़क ठंडी की वजह से फ़ैसला
School Holiday: भारत के उत्तरी प्रदेशों में ठंडी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है अगर हम उत्तरप्रदेश की बात करे तो इस समय उत्तर प्रदेश का बहुत ही ज़्यादा बुरा हाल होता चला जा रहा है। इस वजह से सरकार ने लिया बड़ा फ़ैसला और क्या सभी स्कूल कॉलेज हुए बंद? तो मैं आप सभी को बता दूँ की आज यानी 20 जनवरी तक सभी स्कूल बंद है। और आगे सरकार यह भी फ़ैसला ले सकती है की 25 जनवरी तक सभी स्कूल बंद करने का फ़ैसला ले सकती है क्यूकी प्रदेश अलर्ट जारी है की 25 तक कड़क ठंड होगी इसलिए सभी स्कूल 25 जनवरी तक बंद हो सकते है।