Super TET Latest News Today, यूपी मे होंगी 90 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती जिसके लिए जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Deled News Team
4 Min Read

नमस्कार दोस्त उत्तर pradesh में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर बहुत बड़ी ख़बर आप सभी के सामने में शेयर करने वाला हूँ साथ में yogi Adityanath जी ने बहुत बड़ी ख़बर यहाँ पर युवाओं के लिए दी है जैसा कि आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 वर्षों से कोई भी भर्ती  नहीं आयी है और अगर हम यहाँ पर बात करें  कि उत्तर प्रदेश में 70  हज़ार+ police की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है लेकिन बहुत  सारे अभ्यर्थी  यहाँ पर है जो प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन का इंतज़ार कर रहे हैं लगातार  पिछले 5 वर्ष में कोई भी भर्ती नहीं आयी है और यहाँ पे आपको बता दें कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर भी बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी आप सभी को मिलने वाली है।

Super TET Latest News 2024 :

सूत्रों के हिसाब से शिक्षा सेवा चयन आयोग आयोग 26 January 2024 को बन के तैयार हो जाएगा ये अब तक की सबसे बड़ी ख़बर है साथ में जैसे ही आपका शिक्षा सेवा चयन आयोग बन जाता है उसके बाद मुख्यमंत्री yogi Adityanath का इस समय प्रयास है कि जितने भी विभाग है उनमे ख़ाली पद है उनको तत्काल प्रभाव से भरा जाए साथ में सबसे ज़्यादा ख़ाली पद है तो वो शिक्षा विभाग में हैं और इसके लिए जल्द विज्ञापन नए वर्ष में जारी किया जाएगा और विज्ञापन की बात करें तो फ़रवरी में आपका विज्ञापन जो है वो जारी होने की पूरी उम्मीद है और इसका syllabus में भी बदलाव किया जा सकता है।

Up primary teacher vacancy latest news 2023

उत्तर प्रदेश मे प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर के पिछले 5 वर्षों से बहुत सारे अभ्यर्थी भर्ती का इंतज़ार कर रहे हैं और यह इंतज़ार की घड़ी अब समाप्त हो रही है क्योंकि आपको पता है कि लोक सभा चुनाव को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हो सकता है जिसके लिए यहाँ पर आपको पता है कि सबसे पहले शिक्षा सेवा चयन आयोग आयोग का बनना बहुत ज़रूरी है औरशिक्षा सेवा चयन आयोग की बात करे सूत्रों के मुताबिक़ 26 January 2024 को शिक्षा सेवा चयन आयोग पूरी तरीक़े से कार्यरत हो जाएगा जिसके बाद एक बहुत बड़ी भर्ती देखने को मिलेगी तो जितने भी deled btc वाले छात्र है जो शिक्षक भर्ती का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं उनकी अब इंतज़ार की घड़ियाँ बिलकुल समाप्त हो रही है और एक बहुत बड़ी ख़बर आपको देखने को मिल सकती है।

शिक्षा सेवा चयन आयोग कब तक तैयार होगा:

शिक्षा सेवा चयन आयोग को लेकर बहुत ज्यादा अभ्यर्थियों को इंतजार है सूत्रों के माने तो शिक्षा सेवा चयन आयोग 26 जनवरी तक तैयार हो जाएगा साथ मे फरवरी मे प्राथमिक शिक्षक कि एक बहुत बड़ी भर्ती देखने को मिल सकती है। क्यूकी इस बार भर्ती के गोल्डेन चान्स का सबसे बड़ा कारण है लोक सभा का चुनाव जिसको लेकर योगी आदित्यनाथ जी कि पूरी कोशिश है कि जिन भी विभाग मे रिक्त पद खाली है उन सभी को तत्काल प्रभाव से भरा जाए।

 

Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
3 Comments