UP DELED 1st 3rd Semester Exam Datesheet: डीएलएड परीक्षा फॉर्म नोटिस जारी, इस दिन होंगे डीएलएड पेपर

Deled News Team
6 Min Read
UP DELED 1st 3rd Semester Exam Datesheet

UP DELED 1st 3rd Semester Exam Datesheet: नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि PNP वर्ष में दो बार D.El.Ed परीक्षा आयोजित करता है, एक नवंबर-दिसंबर में और दूसरा अप्रैल-मई में, ऐसे में बहुत से अभ्यर्थी प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है और आपकी सभी परीक्षाएं किस तिथि से शुरू हो रही हैं, आइए हम आपको सब विस्तार से बताते हैं-

UP DELED 1st 3rd Semester Exam Datesheet: DELED EXAM Overview

परीक्षा का नाम UP DELED/BTC 2024
सेमेस्टर D.El.Ed 1st, 3rd
परीक्षा संस्था पीएनपी
परीक्षा माह जुलाई
एडमिटकार्ड soon
प्रथम सेमेस्टर सिलैबस CLICK HERE
तृतीय सेमेस्टर सिलैबस CLICK HERE

UP DELED 1st 3rd Semester Exam: डीएलएड परीक्षा फॉर्म

UP DELED 1st 3rd Semester Exam Datesheet: विषयःडी०एल०एड० (बी०टी०सी०) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा वर्ष-2024 हेतु प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके अभ्यर्थियों केऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित किये जाने के सम्बन्ध में।

  1. उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं माह अगस्त 2024 केप्रथम सप्ताह में सम्पादित कराया जाना सम्भावित है। परीक्षा में आवेदन पत्र उन
  2. अभ्यर्थियों का पूरित कराया जाय जिनका प्रशिक्षण निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पूर्ण हो। परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्रपूरित कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित किये जाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश निम्नवत् हैं
  3. सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा बी०टी०सी० प्रशिक्षण-2015 सेवारत् मृतक आश्रित/उर्दू, डी०एल०एड० 2018, 2021 प्रथम एवंतृतीय सेमेस्टर एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षण वैच 2023 प्रथम सेमेस्टर अभ्यर्थियों की परीक्षा वर्ष 2024 हेतु आवेदन पत्र हेतुबेवसाइट https://btcexam.in पर ऑनलाइन पूरित किया जाय।
  4. सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा डी.एल.एड. प्रशिक्षण-2017, 2019, डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2022 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टरअभ्यर्थियों की परीक्षा वर्ष 2024 हेतु आवेदन पत्र हेतु बेवसाइट https://updeledexam.in पर ऑनलाइन पूरित किया जाय।सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उपरोक्त परीक्षाओं के आवेदन पत्र आवेदन शुल्क सहित दिनांक 12.07.2024 से 21.07.2024 तक पूरित किये जायेंगे तथा उक्त निर्धारित तिथि के उपरान्त किसी भी परिस्थिति में कोई अतिरिक्त समय देय नहीं होगा तथाऑनलाइन माध्यम के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। विगत सेमेस्टर कीपरीक्षाओं में कतिपय प्राचार्य डायट द्वारा परीक्षा फार्म आनलाइन आवेदन पूरित करने वाले संस्थानों के आफलाइन आवेदनअग्रसारित करते हुए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित किये जाते है। उक्त स्थिति कदापि उचित नही है। यदि पुनः इस प्रकार कीस्थिति प्रकाश में आती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए दण्डात्मक कार्यवाही हेतु अनुरोध कर दिया जायगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तर दायित्व सम्बन्धित प्राचार्य डायट का व्यक्तिगत होगा।

  1. समस्त निजी प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा पूरित किये गये ऑन लाइन आवेदन पत्रों को सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य डायट द्वारा वेबसाइटके माध्यम से डायट की लॉगिन पर जाकर दिनांक 13.07.2024 से 23.07.2024 तक प्रमाणित करते हुए स्वीकृति प्रदान कियेजाने के उपरान्त ही मान्य / स्वीकार किया जायेगा। प्राचार्य डायट द्वारा अस्वीकार किये गये आवेदन पत्र किसी भी परिस्थिति मेंस्वीकार नहीं होंगे।
  2. सम्बन्धित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट/निजी दोनों संस्थानों के प्रशिक्षुओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित करने हेतुउक्त वेबसाइट के डायट लॉगिन पर क्लिक करेंगे, तदोपरान्त स्क्रीन पर दिये गये डायट का नाम तथा पासवर्ड (PASSWORD) कोअंकित करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित किये जायेंगे।
  3. समस्त डायट एवं निजी बी०टी०सी० संस्थान उक्त वेबसाइट के जनपद /विद्यालय लागिन पर क्लिक करेंगे तदोपरान्त स्किीन पर दियेगये usertype (DIET/PVT COLLEGE LOGIN) तथा पासवर्ड (PASSWORD) को अंकित करते हुये ऑनलाइन आवेदन पत्रको पूरित करेंगे। ऑनलाइन आवेदन अंग्रेजी वर्णमाला के कैपिटल लेटर में ही पूरित किया जायेगा। इस हेतु कालेज का पासवर्ड पूर्वमें डी.एल.एड. (बी०टी०सी०) के पूरित किये गये आवेदन पत्र के अनुसार ही होगा।
UP DELED 1st 3rd Semester Exam Datesheet
UP DELED 1st 3rd Semester Exam Datesheet

UP DELED 1st 3rd Semester Exam Datesheet: डीएलएड परीक्षा डेट शीट

UP DELED 1st 3rd Semester Exam Datesheet: जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है कि परीक्षा जुलाई में होनी है ऐसे में परीक्षा फॉर्म की नोटिस ही सबसे महत्वपूर्ण होती है ऐसे में जैसे ही परीक्षा नोटिस जारी हो जाती है उसके बाद पेपर की डेट भी क्लियर हो जाएगी और परीक्षा फॉर्म की नोटिस 28 जून तक जारी की जा सकती है और परीक्षा आप सभी की 22,23,24 जुलाई को प्रथम सेमेस्टर और 25,26,27 जुलाई को तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएँ संपन्न हो सकती है ऐसे अब देखना है कि पीएनपी की तरफ़ से ऑफिसियल नोटिस कब तक आती है । अगर नोटिस 28 जून तक आ गई तो ये मान के चलिए की परीक्षा आप सभी की इन्ही बताई गई तारीख़ में हो सकती है।

 

परीक्षा का नाम  UP DELED/BTC 2024
सेमेस्टर  1ST, 3RD SEMESTER
परीक्षा माह  August
परीक्षा कार्यक्रम पीडीएफ़
Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment