UP DELED Result 2023: डीएलएड 2nd, 4th सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम के लिए आप सभी को मैं बता दूँ कि परीक्षा के बाद कम से कम 3-4 महीने का इंतजार करना पड़ता है तो ये मान के चले कि परीक्षा परिणाम आप सभी के अप्रैल माह मे जारी हो सकते है। आगे मैं आप सभी को बता दूँ कि आप सभी कैसे download करेंगे अपना रिज़ल्ट। तो नीचे दिये गए लिंक पे क्लिक करके आप सभी अपना रिज़ल्ट download कर सकते है।
विषय : डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) प्रशिक्षण द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा जनवरी 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं, मूल्यांकन हेतु प्राप्त कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश।
उपर्युक्त विषयक आप अवगत हैं कि डी०एल०एड०-2022 द्वितीय सेमेस्टर (मुख्य परीक्षा). डी0एल0एड0-2021 चतुर्थ सेमेस्टर (मुख्य परीक्षा) के साथ बी०टी०सी०-2013, 2014, 2015, सेवारत् उर्दू/मृ०आ०, डी०एल०एड०-2017, 2018, 2019 द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर (अवशेष/अनुत्तीर्ण) एवं डी०एल०एड०-2021 द्वितीय सेमेस्टर अवशेष / अनुत्तीर्ण की परीक्षा दिनांक 08.01.2024 से 13.01.2024 तक निर्धारित कार्यकम के अनुसार सम्पादित करायी जा चुकी है, उक्त सम्पादित परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित केन्द्रों पर कराया जाना है। परीक्षा आयोजित जनपदों से नामित एजेन्सी प्राधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्ति को उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश निम्नवत् है-
01. डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं विषयवार प्राप्त करने हेतु, नामित एजेन्सी के अधिकृत वाहक को संलग्न प्रारूप-क पर बण्डल तैयार करते हुए प्रदान किये जाने है। अधिकृत वाहक द्वारा जिन प्रश्न पत्रों को प्राप्त कराये जाने हेतु मॉग पत्र प्रस्तुत किया जाय, उन्ही प्रश्न पत्र के वैचवार पृथक-पृथक बण्डल वाहक को प्राप्त कराये जाय।
02. डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं विषयवार प्राप्त करने हेतु, नामित एजेन्सी के अधिकृत वाहक को संलग्न प्रारूप-ख पर बण्डल तैयार करते हुए प्रदान किये जाने है। अधिकृत वाहक द्वारा जिन प्रश्न पत्रों को प्राप्त कराये जाने हेतु मॉग पत्र प्रस्तुत किया जाय, उन्ही प्रश्न पत्र के बैचवार पृथक-पृथक बण्डल वाहक को प्राप्त कराये जाय।
03 . परीक्षा आयोजित जनपदों से उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने हेतु नामित एजेंसी प्राधिकारी के हस्ताक्षर प्रमाणित है, नामित एजेंसी द्वारा अधिकृत व्यक्ति का हस्ताक्षर प्रमाणित होने के उपरान्त एजेंसी द्वारा पत्र प्राप्त कराने पर उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल निर्धारित प्रारूप के अनुसार तैयार करते हुए प्राप्त कराना सुनिश्चित करें, प्रश्न पत्रवार बण्डल निर्धारित प्रारूप पर पृथक-पृथक तैयार किया जायेगा।
04. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रश्न पत्रों के बण्डल प्राप्त कराने हेतु प्राप्ती रसीद निर्धारित प्रारूप पर तीन-तीन प्रतियों में तैयार की जाय, विषयवार दो-दो प्राप्ती रसीद वाहक को दी जाय तथा एक प्रति कार्यालय अभिलेखों में अभिरक्षित की जाय।
05. एजेंसी द्वारा अधिकृत वाहक के पहुँचने से पूर्व उपरोक्तानुसार उत्तर पुस्तिकाओं को सेमेस्टरवार / प्रश्न पत्रवार बण्डल व प्रारूप तैयार कर लियें जाये, जिससे वाहक के पहुँचने पर विलम्ब की स्थिति से बचा जा सके।
रिज़ल्ट कैसे देखे
UP DELED Result 2023: रिज़ल्ट देखने के लिए क्या क्या लगेगा तो मैं आपको बताने वाला हूँ की आपके पास क्या क्या होने चाहिए रिज़ल्ट देखने के लिए।
- रोल नंबर
- जन्म तिथि
सेमेस्टर/बैच | रिज़ल्ट लिंक |
द्वितीय सेमेस्टर | |
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2021 बैच) | |
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2018,2013,2015 बैच) | |
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2022 बैच) | |
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2019,2017 बैच) | |
चतुर्थ सेमेस्टर | |
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2021 बैच) | |
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2018,2013,2015 बैच) | |
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2019 बैच) | |
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2017 बैच) |
डीएलएड 2nd, 4th सेमेस्टर की आधिकारिक वैबसाइट
Official Website | https://btcexam.in/ |