UP Deled 2nd 4th Semester Result 2024: डीएलएड आंतरिक मूल्यांकन हेतु पीएनपी द्वारा आदेश जारी

Deled News Team
5 Min Read
UP Deled 2nd 4th Semester Result 2024:

UP Deled 2nd 4th Semester Result 2024: नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है की बीटीसी 2nd & 4th सेमेस्टर की परीक्षा 8 से 13 जनवरी तक संपादित हुई है अब सभी अभ्यर्थी परीक्षा के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे है साथ में आपको बता दें कि पीएनपी द्वारा पहले कॉपी जाँचने का आदेश जारी किया जा चुका है और अब पीएनपी के द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के लिए भी आदेश जारी किया गया है चलिए आपको सारी खबर विस्तार से बताते है- 

UP Deled 2nd 4th Semester Result 2024: डीएलएड आंतरिक मूल्यांकन आदेश

UP Deled 2nd 4th Semester Result 2024: बीटीसी 2nd 4th सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन का आदेश जारी कर दिया गया है पीएनपी की तरफ़ से आइये आगे देखते है इस आदेश को की इसमें क्या बातें कही गई है डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थसेमेस्टर परीक्षा माह जनवरी 2024 के आंतरिक मूल्यांकन अंक ऑनलाइन पूरित कर प्रिंट आउट प्रेषण के सम्बन्ध में-

प्रदेश के जनपद /मण्डल मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 03.07.2023 से 08.07.2023 तक सम्पादित करायीगयी है। डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) पाठ्यक्रम में विद्यमान व्यवस्था के अनुसार अर्ह प्रशिक्षुओं के आन्तरिक मूल्यांकन अंकनिर्धारित वेबसाइट पर फीड किये जाने है। आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन पूरित कर उपर्युक्त विषयक आप अवगत है किडी०एल०एड० (बी०टी०सी०) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2023, अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित किये जाने हेतु विस्तृतदिशा निर्देश निम्नवत् हैं– 1. समस्त राजकीय/निजी डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा आन्तरिक मूल्यांकन केअंक निर्धारित वेबसाइट पर पूरित किये जाने तथा संस्थानों द्वारा पूरित ऑनलाइन अंकों को स्वीकृत/अप्रूव किये जाने हेतु निम्नवत्समयसारणी निर्धारित की जाती है

 

राजकीय/निजी डी०एल०एड०(बी०टी०सी०) प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा परीक्षार्थियों के आन्तरिक मूल्यांकन अंक निर्धारित वेबसाइट परपूरित करते हुए समिति के हस्ताक्षरयुक्त सूची अपलोड किये जाने की तिथि। 07.02.2024 से 15.02.2024
सम्बन्धित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा पूरित अंकों / सूची का मिलान किये जाने के उपरान्तआन्तरिक मूल्यांकन के अंक स्वीकृत/अप्रूव किये जाने की तिथि। 07.02.2024 से 16.02.2024

UP Deled 2nd 4th Semester Result 2024: डीएलएड 2nd 4th सेमेस्टर परीक्षा परिणाम

UP Deled 2nd 4th Semester Result 2024: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि D.El.Ed II और IV सेमेस्टर परीक्षा कीकॉपी जाँचने का आदेश PNP द्वारा दिया गया है और इस परीक्षा कॉपी जाँचने का कार्य फरवरी 2024 तक जारी रहेगा और उसकेबाद आप सभी का परिणाम जारी किया जाएगा। रिहा हो जाइए। हम आपको यह भी सूचित करना चाहेंगे कि जैसे ही आपकेD.El.Ed 2nd और 4th सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी होगा, आप सभी को इस पोस्ट के नीचे एक लिंक दिया गया है, जिस परक्लिक करके आप सभी आपका रिजल्ट देख पाएंगे, फिर आप सभी नीचे चले जाएं। लिंक पर क्लिक करके आप D.El.Ed 2nd और 4th सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं. वहीं रिजल्ट की बात करें तो आपका परीक्षा परिणाम होली से पहले नहीं सकता यानी मार्च के अंत या अप्रैल में आने की संभावना है।

UP Deled 2nd 4th Semester Result 2024:
UP Deled 2nd 4th Semester Result 2024

UP Deled 2nd 4th Semester Result 2024: डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर परीक्षा

UP Deled 2nd 4th Semester Result 2024: अगर डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की बात करें तोआपकी परीक्षा मई माह में आयोजित की जाएगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि PNP द्वारा D.El.Ed परीक्षा साल में दो बारआयोजित की जाती है, एक बार दिसंबर के महीने में और एक बार मई के आसपास। है। तो इस बार भी आपकी D.El.Ed प्रथमऔर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा मई माह में होने की संभावना है, इसलिए आप सभी तैयारी करते रहें ताकि आप सभी को कोई समस्या हो और आप सभी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हों।

 

सेमेस्टर/बैच रिज़ल्ट लिंक
द्वितीय सेमेस्टर
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2021 बैच)
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2018,2013,2015 बैच)
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2022 बैच)
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2019,2017 बैच)
चतुर्थ सेमेस्टर
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2021 बैच)
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2018,2013,2015 बैच)
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2019 बैच)
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2017 बैच)

UP डीएलएड 2nd, 4th  सेमेस्टर की आधिकारिक वैबसाइट

Official Website https://btcexam.in/

https://updeledinfo.in/

Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment