नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है deled 2nd, 4th सेमेस्टर की परीक्षाएँ 8 जनवरी 2024 से शुरू हो रही है जिसको लेकर तैयारियां शुरू है । साथ मे आप सभी साथी परेशान होंगे की आखिर हमारा एड्मिट कार्ड कब तक आएगा तो आज मैं आप सभी को बताने वाला हूँ की आप सभी का दमित कार्ड कब तक आएगा।
निर्देश-
1) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न के निर्धारित अंक प्रश्न के सम्मुख दिए गए हैं।
2) इस प्रश्न पत्र में तीन प्रकार के प्रश्न हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के सही विकल्प छाँटकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखें। अति लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लगभग तीस (30) शब्दो में, लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लगभग पचास (50) शब्दों में लिखिए
जाने किस विषय में कितने नंबर पे पास होंगे आप
सभी विषयों की पासिंग मार्क चलिए साथ में आपको यह भी बता देते हैं कि आप किस विषय में कितने नंबर पर पास मारे जाएंगे उसका डिटेल में तालिका नीचे दी गई है
25 नंबर पूर्णांक वाले पेपर में 12 नंबर लाना अनिवार्य है वरना फ़ेल माने जाएँगे
50 नंबर वाले पूर्णांक में 25 नंबर लाना अनिवार्य है वरना फ़ेल माने जाएँगे
नोट – अगर आप 25 पूर्णांक वाले पेपर में 12 नंबर से नीचे पाते है तो फ़ेल माने जाएँगे । वही अगर आप 50 पूर्णांक वाले पेपर में 25 नंबर से नीचे पायेंगे तो फ़ेल माने जाएँगे ।
Extra Tips – याद रखे डीएलएड़ में बहुत ही ज़्यादा बैक लगता है इसलिये आप अपनी तैयारी अच्छे से बहुत ज़्यादा अच्छी तैयारी करे ताकि आप अच्छे अंकों से पास हों।
English Notes – Click here
Science Notes – Click here
प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास Notes – Click here
Social Science सामाजिक अध्ययन Notes – Click here
वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारम्भिक शिक्षा Notes – Click here
News WhatsApp Group Invite | Join Now |
Deled Admitcard कैसे करें डाउनलोड ?
deled का एड्मिट कार्ड को लेकर अगर मैं बात करूँ तो deled का एड्मिट कार्ड आप न तो अपने फोन से डाउन लोड कर सकते है न तो किसी साइबर कैफे वाले से निकलवा सकते है ये एडमिटकार्ड सिर्फ उसी कॉलेज से मिलेगा जहा से आप deled की पढ़ाई कर रहे है।
कब और कैसे मिलेगा एडमिटकार्ड ?
- डी०एल०एड० प्रशिक्षण वैच 2022 द्वितीय सेमेस्टर मुख्य परीक्षा एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षण वैच 2021, 2019, 2018, 2017, 2015, 2013 (अवशेष/अनुत्तीर्ण) की दिनांक 08.01.2024 से 10.01.2024 तक सम्पादित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 05.01.2024 को सायंकल तक डायट/निजी संस्थानों के लॉगिन पर वेबसाइट www.btcexam.in एवं www.updeledexam.in पर अपलोड कर दिया जायेगा। जिसे डायट / निजी संस्थानों के प्राचार्य डाउनलोड करेगें। निजी संस्थानों द्वारा प्रवेश पत्र प्राचार्य डायट से हस्ताक्षर एवं मुहर अंकित कराने के उपरान्त निर्गत करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगीं। साथ ही उपस्थित पत्रक सीधे सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के लॉगिन पर निर्धारित वेबसाइट पर दिनांक 06.01.2024 तक अपलोड कर दिये जायेगें। जिसे प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सम्बन्धित जनपद के केन्द्राध्यक्ष को दिनांक 07.01.2024 तक उपलब्ध कराया जायेगा।
- डी०एल०एड० प्रशिक्षण बैच 2021 चतुर्थ सेमेस्टर मुख्य परीक्षा एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षण बैच 2019, 2018, 2017, 2015, 2013 (अवशेष/अनुत्तीर्ण) की दिनांक 11.01.2024 से 13.01.2024 तक सम्पादित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 08.01.2024 को सायंकल तक डायट / निजी संस्थानों के लॉगिन पर वेबसाइट www.btcexam.in एवं www.updeledexam.in पर अपलोड कर दिया जायेगा। जिसे डायट / निजी संस्थानों के प्राचार्य डाउनलोड करेगें। निजी संस्थानों द्वारा प्रवेश पत्र प्राचार्य डायट से हस्ताक्षर एवं मुहर अंकित कराने के उपरान्त निर्गत करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगीं। साथ ही उपस्थित पत्रक सीधे सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के लॉगिन पर निर्धारित वेबसाइट पर दिनांक 09.01.2024 तक अपलोड कर दिये जायेगें। जिसे प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सम्बन्धित जनपद के केन्द्राध्यक्ष को दिनांक 10.01.2024 तक उपलब्ध कराया जायेगा।
यहाँ भी देखे –
UP DELED 2nd Semester प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास Hand Writing Notes, Deled 2nd Semester Notes
UP DELED 2nd Semester Science Hand Writing Notes, Deled 2nd Semester Notes
UP DELED 2nd Semester English Hand Writing Notes, Deled 2nd Semester Notes
परीक्षा का नाम | UP DELED/BTC |
सेमेस्टर | 2ND, 4TH |
परीक्षा माह | JANUARY |
आधिकारिक वैबसाइट | https://btcexam.in/https://updeledinfo.in/ |