Up Police Constable Exam Bus Free: नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक की वजह से निरस्त कर दी गयी है और परीक्षा दोबारा 6 महीने के अंदर करवाने का आदेश दिया गया है सीएम योगी के द्वारा ऐसे मे सीएम ने ये भी ऐलान किया है की अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा भी उपलाभ कराई जाएगी साथ मे आपको ये भी बताने वाले है की किन अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा मिलेगी और किन अभ्यर्थियों को नही आइये जानते है-
Up Police Constable Exam Bus Free: बस सेवा फ्री को लेके नोटिस
Up Police Constable Exam Bus Free: 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन ने सम्यक विचारोपरांत शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृष्टिगत इस परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया है। योगी सरकार ने भर्ती बोर्ड को किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए हैं। सरकार ने मामले की जांच एसटीएफ से कराने का फैसला लिया गया है, दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों या संस्थानों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। शासन ने छह माह के भीतर पूरी शुचिता के साथ दोबारा परीक्षा कराने और अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवाओं के माध्यम से नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Up Police Constable Exam Bus Free: क्या क्या ले जाना होगा फ्री बस सेवा के लिए
Up Police Constable Exam Bus Free: जैसा की आप सभी को पता है उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवाओं के माध्यम से नि:शुल्क सुविधाएं लेने के लिए आपको परीक्षा का एडमिटकार्ड और आधारकर्ड साथ रखना जरूरी है क्यूकी इसी को देख के आप सभी को बस मे एंट्री मिलेगी और आना जाना पूरा फ्री रहेगा पूरे उत्तर प्रदेश मे जाना भी आपका सेंटर लगा होगा। साथ मे आपको ये भी बता दे की बिना एडमिटकार्ड के अगर कोई जाता है तो उसको टिकिट लें पड़ेगा। क्यूकी ये फ्री बस सेवा सिर्फ उन अभ्यर्थियों के लिए है जिनहोने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी और वो परीक्षा रद्द हो गयी है।
Up Police Constable Exam Bus Free: कब तक होगी दोबारा परीक्षा
Up Police Constable Exam Bus Free: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जाने की वजह से ये परीक्षा दोबारा कराई जाएगी लेकी अभ्यर्थियों के मन मे एक प्रश्न है की आखिर ये परीक्षा किस महीने मे हो सकती है। तो आपको बता दें की ये परीक्षा दोबारा जून तक कराई जा सकती है। उससे पहले परीक्षा करा पाना मुश्किल लग रहा है।
Up Police Constable Exam Bus Free: सेंटर बदले जाएंगे या नही?
Up Police Constable Exam Bus Free: देखिये जिन सेंटर मे आपकी परीक्षा हुई थी हो सकता है उन सेंटर को दोबारा सेंटर न बनाया जाए। ऐसे मे आपको बता दें की सेंटर मे भी बदलाव किया जा सकता है और एडमिटकर्ड भी दोबारा से जारी किए जाएंगे। और दोबारा एयदमितकार्ड मे आपका नए सेंटर की जानकारी होगी और परीक्षा की डेट भी।
यूपी पुलिस री एडमिटकार्ड |