up police paper leak 2024: नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हैलेकिन अब खबर आ रही है कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है और लीक की खबर सरकार तक पहुंच गई है, इसलिएसरकार ने इस पर एक बड़ा फैसला लिया है। और पेपर रद्द करने का फैसला लिया गया है और अब अगर यह परीक्षा रद्द कर दी गईहै तो यह परीक्षा किस महीने में आयोजित की जाएगी. आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं–
up police paper leak 2024: पुलिस की दोनों पालियों का पेपर लीक
up police paper leak 2024: जैसा कि आप सभी को बता दें कि पुलिस को पेपर लीक की खबर मिल रही है कि पेपर लीकको लेकर अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया है और अभ्यर्थी पेपर को रद्द करने की मांग कर रहे हैं और साथ ही नई परीक्षा कराने की भीमांग कर रहे हैं। इसके लिए आयोजित किया गया। तारीख जारी करें ताकि परीक्षा जल्दी पूरी हो सके, तो आइए जानते हैं कि क्याउत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी या नहीं और यदि आयोजित की जाएगी तो कब आयोजितकी जाएगी।
up police paper leak 2024: इस तारीख़ को होगी दोबारा परीक्षा
up police paper leak 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक की खबर अभ्यर्थियों में बहुत तीजी से फैल रही है साथ में ये भी खबर आ रही है की ये परीक्षा दोबारा कराई जाएगी और इस ख़बर को देखते हुए हमारी टीम ने देखा कि अभ्यर्थियों के बीच ये खबर तेज़ी से फैल रही तो इसकी सच्चाई का पता लगाना शुरू की तो बाद में यह पता चला कि ऐसी कोई खबर नहीं आई है जिसमे पेपर लीक की बात की गई हो और साथ में ये भी बता दे कि पुलिस का पेपर लीक नहीं हुआ अतः यह खबर पूरी तरह से फेक है अतः आप सभी से अनुरोध है कि ऐसी खबरों से बिल्कुल दूर रहे और जब तक आधिकारिक पुष्टि ना हो जाया करे तब तक ऐसी खबरों पे बिलकुल विश्वास ना करे।
up police paper leak 2024: यहाँ होने वाला था पेपर लीक
up police paper leak 2024: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि स्वाट/सर्विलांस टीम व नोनहरा/नंदगंज थाने कीसंयुक्त टीम ने 17 व 18 तारीख को होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा 2023 में पेपर आउट कराकर नकल कराने वालेएक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. . मुखबिर की सूचना पर नोनहरा थाना क्षेत्र के मिरदादपुर से आठ अभियुक्तों को गिरफ्तारकिया गया है. उनके पास से 6 लाख रुपये नकद, 21 लाख रुपये का चेक, बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और मोबाइल/इलेक्ट्रॉनिकडिवाइस बरामद किये गये।
यूपी पुलिस का ट्वीट भी जारी हुआ है की पेपर किसी तरह से लीक नहीं हुआ है और परीक्षा सकुसल संपन्न कराई जा रही है अतः ऐसी खबरों से बिलकुल दूर रहे जिनमे पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है।
परीक्षा में नक़ल को लेके नोटिस | |
Official website |