UP Primary Shikshak Bharti 2024: योगी सरकार करेगी 1 लाख पदों पे शिक्षक भर्ती!

Deled News Team
4 Min Read
UP Primary Shikshak Bharti 2024

UP Primary Shikshak Bharti 2024: नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि योगी सरकार इस समय पूरे मूड में है और भर्ती की तैयारियों में जुटा है क्यूकी आप सभी को पता है लोकसभा चुनाव बीजेपी उत्तर प्रदेश से हर टूजी गई है जिसका सबसे बड़ा कारण है बेरोज़गारी और युवा नाराज़ के चलते तमाम लोकसभा सीट बीजेपी हार गई है जिसको देखते हुए सरकार फुल मूड में है और भर्ती की तैयारियों में जुटा है क्यूकी अगर सरकार युवा के बारे में नहीं सोचेगा तो आने वारे राजसभा चुनाव में भी सरकार को करारा जवाब मिल सकता है। आइये जानते है स्कूल में क्या नियम लागू होने जा रहा है-

UP Primary Shikshak Bharti 2024: शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कक्षा एक से पांच तक के प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में कम से कम एक यूनिट अवश्य पंजीकृत होनी चाहिए। प्रत्येक टीम में 24 सदस्य होंगे।

UP Primary Shikshak Bharti 2024: परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की शारीरिक एवं मानसिक योग्यताओं का पूर्ण विकास करने के लिए योगी सरकार कक्षा एक से कक्षा 8 तक के प्राथमिक विद्यालयों में स्काउट एवं गाइडिंग को प्रभावी ढंग से संचालित करने जा रही है। इसी क्रम में पूरे प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में स्काउट एंड गाइड की यूनिटें स्थापित की जाएंगी। नए सत्र से पहले इन यूनिटों की स्थापना करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कक्षा एक से पांच तक के प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में कम से कम एक यूनिट पंजीकृत होनी चाहिए। प्रत्येक टीम में 24 सदस्य होंगे।

UP Primary Shikshak Bharti 2024: यूपी में शिक्षक भर्ती बहुत जल्द

UP Primary Shikshak Bharti 2024: उत्तरप्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेके बहुत बड़ी खबर ये है कि आने वाले 6 महीने आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है साथ में आपको ये भी बता दें कि योगी सरकार में प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेके मंथन चल रहा है और ख़ाली पदों का ब्यौरा माँगा गया है और प्रोमोशन का भी । ऐसे में ख़ाली पदों पे भर्ती को लेके सरकार ब्यौरा माँग रही है। और प्राथमिक में 1 लाख से ज़्यादा पदों को भरा जा सकता है तो आप सभी के लिए ये ख़ुशख़बरी हो सकती है क्यूकी सरकार युवा को सरकारी नौकरी देने को लेके सरकार सोच सकती है। इसलिए बस 6 महीने के लिए अपने आपको कमरे में बंद करके तैयारी में जुट सकते है जिससे आप के पास भी सरकारी नौकरी हो सकती है और ये आपके लिये गोल्डन चांस हो सकता है।

UP Primary Shikshak Bharti 2024
UP Primary Shikshak Bharti 2024

 

Official Website
Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment