UP School Close: ठंड के चलते योगी ने बढ़ाई छुट्टी, देखे योगी का आदेश

Deled News Team
4 Min Read

UP School Close: कड़ाके की ठंड के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. पहले यूपी के स्कूलों में 19 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई थीं। अब इन्हें आगे बढ़ा दिया गया है।आइये जानते है आख़िर कब तक बंद है उत्तरप्रदेश के सभी स्कूल-

UP School Close: इतने दिन के लिए बंद स्कूल

UP School Close: दिनांक 24 जनवरी 2024 तक कक्षा-12 तक के समस्त सरकारी/गैर सरकारी/प्राइवेट विद्यालयों में जहाँसम्भव हो, वहीं विद्यालयों द्वारा कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यमा से कराया जा सकता है। जिन विद्यालयों में कक्षाएंसंचालित की जा रही हैं, उनका समय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे के मध्य ही रखा जायेगा। कक्षाएं संचालित करनेकी स्थिति में विद्यालय द्वारा निम्न प्रवन्ध सुनिश्वित किए जायेंगेः

  • ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में दण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चितकिया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जायेगा।
  • Classes/Practicals/Exams के लिए विद्यार्थियों को बाहर / खुले में नहीं बैठाया जाएगा।
  • विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड सेबचाव करने में सक्षम हों, उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।

उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें। इस आदेश की प्रामाणिकता को जनपद की वेवसाइटwww.barabanki.nic.in पर चेक किया जा सकता है।

UP School Close
UP School Close

UP School Close: लखनऊ के इतने दिन के लिए बंद स्कूल

UP School Close: लखनऊ जनपद में शीतलहरी सम्बन्धित मौसम विभाग के पूर्वानुमान और तापमान को देखते हुए जनपद केसभी बोर्ड के विद्यालयों हेतु निम्न आदेश पारित किए जाते हैं:-

दिनांक 27 जनवरी 2024 तक कक्षा-12 तक के समस्त सरकारी / गैर सरकारी / प्राइवेट प्राइवेट विद्यालयों में जहाँ सम्भव हो, वहाँविद्यालयों द्वारा कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है। जिन विद्यालयों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, उनका समय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे के मध्य ही रखा जाएगा। कक्षाएं संचालित करने की स्थिति में विद्यालयद्वारा निम्न प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएंगे

  • ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चितकिया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु रूम हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा।
  • Classes/Practicals/Exams के लिए विद्यार्थियों को बाहर /खुले में नहीं बैठाया जाएगा।
  • विद्यार्थियों के यूनीफ यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े, जो ठण्डसे बचाव करने में सक्षम हों, उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।

उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें। इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है।

योगी का आदेश
Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment