UPSSSC Junior Analyst New Recruitment 2024: कनिष्ठ विश्लेषक के पदों पे भर्ती, UPSSSC PET वाले ही कर सकते आवेदन

Deled News Team
6 Min Read
UPSSSC Junior Analyst New Recruitment 2024

UPSSSC Junior Analyst New Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या-04-परीक्षा/2024, कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2023)/04 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के नियंत्रणाधीन कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के 417 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) मुख्य परीक्षा (प्रा०अ०प0-2023)/04 हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 (Preliminary Eligibility Test-PET-2023) के स्कोर के आधार पर की जाएगी, अतः इस परीक्षा में प्रतिभाग हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2023 (Preliminary Eligibility Test- PET-2023) में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ) जारी किया गया है। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 में वास्तविक (Absolute) स्कोर अथवा नार्मलाइज़्ड स्कोर में शून्य या उससे कम / नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।

UPSSSC Junior Analyst New Recruitment 2024: Notification Overview

पद का नाम कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य)
कुल पद 417
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

 

महावपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्भ तिथि 15/04/2024
अंतिम तिथि 15/05/2024
शुल्क भूकतान अंतिम तिथि 15/05/2024
सुधार की अंतिम तिथि 22/05/2024
परीक्षा तिथि as schedule 
एड्मिट कार्ड परीक्षा तिथि से पहले 

 

आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडबल्यूएस/ओबीसी 25 रुपये
एससी/एसटी 25 रुपये
सभी श्रेणी महिला 25 रुपये
भुकतान परीक्षा शुल्क का भुकतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से कर सकते है।
UPSSSC Junior Analyst New Recruitment 2024
UPSSSC Junior Analyst New Recruitment 2024

आयु सीमा

आयु सीमा 01/07/2024 तक

न्यून्तम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष
आयु मे छूट यूपीएसएसएससी यूपी कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) भर्ती विज्ञापन संख्या 04/2024 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट

 

UPSSSC Junior Analyst New Recruitment 2024 के लिए जरूरी पात्रता

कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य)
  • यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 स्कोर कार्ड।
  • रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान या सूक्ष्म विज्ञान या डेयरी रसायन विज्ञान या खाद्य प्रौद्योगिकी, खाद्य और पोषण या पशु चिकित्सा विज्ञान में मास्टर डिग्री।
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

 

कैटेगरी अनुसार कुल पद

पोस्ट का नाम सामान्य वर्ग ईडबल्यूएस ओबीसी एससी एसटी कुल
कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) 168 41 87 87 07 417

 

आवेदन कैसे करें

अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबन्धित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download/View कर सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण की जा सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने से संबन्धित दिशा-निर्देश नीचे दिये जा रहे हैं। अतः अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) को सावधानीपूर्वक पढ़कर भलीभांति समझ लें।

  • अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़े और भली-भांति समझ लें कि वे विज्ञापित पदों हेतु वांछित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) व अन्य अर्हताएं धारित करते हैं तथा निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं। अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लिखित निर्धारित अर्हता एवं शैक्षिक योग्यता धारण करने पर ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें।
  • अभ्यर्थी को आवेदन की अंतिम तिथि (15-05-2024) तक सम्बन्धित आवश्यक अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) व अन्य अर्हता / अर्हताएं तथा तत्सम्बन्धी प्रमाण पत्र धारित (Acquire/ Possess) करना अनिवार्य है।
  • आरक्षण / आयु सीमा में छूट का लाभ चाहने वाले अभ्यर्थी संबन्धित आरक्षित श्रेणी के समर्थन में इस विस्तृत विज्ञापन के परिशिष्ट में मुद्रित तथा वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र/आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र, जो आवेदन की तिथि तक अथवा विज्ञापन में उल्लिखित आवेदन की अंतिम तिथि तक जारी किया गया हो, अवश्य प्राप्त कर लें एवं जब उनसे अपेक्षा की जाए तब उन्हें उक्त प्रमाण पत्र आयोग में प्रस्तुत करना होगा।
  • जो आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) श्रेणी के अन्तर्गत आवेदन के इच्छुक हैंउन आवेदकों से अपेक्षित है कि वह आवेदन करने से पूर्व दिनांक 01-04-2024 से 15-05-2024 (आवेदन की अंतिम तिथि) के मध्य निर्गत EWS प्रमाण पत्र, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 की आय पर आधारित हो तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु मान्य हो, को धारित करना सुनिश्चित करें। इस श्रेणी के आवेदकों को उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-2 के शासनादेश सं०- 3/2019/4/1/2002/का-2/19टी.सी.-11, दिनांक 14-03-2019 द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। (कृपया विज्ञापन के प्रस्तर 11.14 का अवलोकन करने का कष्ट करें) ।
  • विज्ञापित पद के लिए केवल एक ही आवेदन करना है।

 

ऑनलाइन आवेदन Apply Now
डाऊनलोड नोटिस click here 
आधिकारिक वैबसाइट http://upsssc.gov.in/Default.aspx
Follow:
D.El.Ed News एक शैक्षणिक वेबसाइट है जिसमें शिक्षा जगत से जुड़ी लगभग सभी खबरें पोस्ट की जाती हैं, TET, CTET, D.El.Ed से जुड़ी सभी सूचनाएं, नवीनतम जानकारी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरियां, परिणाम delednews .com पर उपलब्ध है। हम एक तेजी से बढ़ती शैक्षिक वेबसाइट हैं।
Leave a comment